कहा- भाजपा को हराने वाले उम्मीदवार को डलवाएंगे वोट

जन सरोकार ब्यूरो | हिसार
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा है कि 3 नवंबर को होने वाले आदमपुर उप चुनाव में किसानों ने भाजपा का विरोध करने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों ने किए वादे पूरे नहीं किये हैं। इसलिए संगठन उप चुनाव में भाजपा का विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि संगठन किसानों व अन्य मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवार को हराने वाले उम्मीदवार को वोट देने की अपील करेगा। इसको लेकर गुरनाम सिंह चढूनी ने ट्वीट भी किया है तथा मीडिया में भी ब्यान जारी किया है।
मुआवजा रोकने पर संयुक्त मोर्चा की बैठक
िकसानों का फसल खराबे का पिछले दिनों ही जारी हुआ मुआवजा रोकने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने भी सरकार को अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि यदि 20 तक पेंडिंग मुआवजा किसानों को जारी नहीं किया गया तो मोर्चा फिर से धरना शुरू करेगा।
कुरड़राम छोड़ेंगे पार्टी, बुलाई बैठक
आदमपुर उपचुनाव के कांग्रेस की टिकट जयप्रकाश को दिए जाने के बाद पार्टी में फूट पड़ गई है। पार्टी की टिकट मांग रहे कुरड़ाराम नंबरदार जेपी को टिकट देने से नाराज हो गए हैं। इतना ही नहीं नाराज कुरड़ाराम ने पार्टी छोड़ने का भी मन बना लिया है तथा आज हिसार में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। खास बात है कि उन्होंने अपने आवास से कांग्रेस पार्टी के पोस्टर बैनर भी हटा लिए हैं। कुरड़ाराम आज प्रैस वार्ता कर पार्टी छोड़ने की घोषणा करेंगे।
इनेलो में जाने की अटकलें
टिकट नहीं मिलने से नाराज कुरड़ाराम नंबरदार के आज इनेलाे पार्टी में जाने की अटकलें हैं। माना जा रहा है कि कुरड़ाराम कल से ही अभय चौटाला के संपर्क में हैं। यहां बता दें कि इनेलो पार्टी ने अब तक आदमपुर से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।