हिसार, 14 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): मानसून के प्रभावी होने के बाद हरियाणा में आने वाले दो दिनों में अच्छी बरसात की संभावना जताई गई है। हरियाणा कृषि विवि के मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में हवा चलने के साथ हलकी से मध्यम बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अब तीन दिन के दौरान भारत के मध्य भागों में मानसून की स्थिति बनी रह सकती है। ऐसे में 16 अगस्त तक उत्तर पश्चिमी भारत में अच्छी वर्षा के आसार हैं। उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर पर डिप्रेशन बना हुआ है। यह बीते कुछ समय में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ लगभग पश्चिम की ओर बढ़ गया है और फिलहाल नलिया से लगभग 560 किमी दक्षिण-पश्चिम तटीय क्षेत्र में केंद्रित है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढऩे और अगले कुछ समय में एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव के क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है। इसके बाद बचे हुए अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र के उत्तर और उत्तर-पूर्व की ओर बढऩे के साथ ही धीरे-धीरे कमजोर होने और भारतीय क्षेत्र के लिए कम महत्वपूर्ण बनने की संभावना है। गौरतलब है कि इस बार प्रदेश में मानसून में अच्छी बरसात हुई है। इस बार जून से 12 अगस्त तक प्रदेश में औसत से 17 प्रतिशत अधिक बरसात दर्ज की गई है। इस अवधि में करीब 364 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है। हालांकि कई इलाकों में जोरदार बरसात के चलते कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं तो नरमा और सब्जियों की फसल को भी खासा नुक्सान पहुंचा है।
हरियाणा की लेटेस्ट-करेंट न्यूज के लिए सबसे विश्वसनीय चैनल व हिंदी न्यूज वेबसाइट. एजुकेशन, साईंस, कैरियर, गवर्नमेंट, पाॅलिसी, इंटरटेनमेंट व ब्यूरोक्रेसी की उठापठक संबंधित सभी अपडेट. देश-प्रदेश की राजनीति और प्रशासन से जुड़े नेताओं एवं बड़े अधिकारियों के इंटरव्यू. आम आदमी से जुड़े सरोकारों के प्रति बहुत से संजीदगी से जवाबदेही।