कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में पूर्व डिप्टी सीएम का नाम भी शामिल
जन सरोकार ब्यूरो
हिसार, 13 अक्तूबर।
आगामी 3 नवंबर को आदमपुर में उपचुनाव है। सभी दलों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। इस उपचुनाव में राजनीति ने बिश्नोई परिवार को बांट दिया है। हालांकि बिश्नोई परिवार पहले भी राजनीति में कई बार बंटा हुआ रहा है लेकिन यहां भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के खिलाफ उनके सगे ताया चंद्रमोहन कांग्रेस का प्रचार करेंगे। पूर्व विधायक चंद्रमोहन भजनलाल के बड़े पुत्र हैं और कांग्रेस में हैं तथा कांग्रेस ने उन्हें आदमपुर उपचुनाव में उम्मीदवार जेपी के प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाया है। चंद्रमोहन बिश्नोई कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश के लिए वोट मागेंगे।
भाजपा द्वारा जारी की गई प्रचारकों की सूची के बाद कांग्रेस ने आदमपुर उप चुनाव के लिए 39 स्टार प्रचारकों के नाम तय किए। इसमें सभी मौजूदा 30 विधायक सहित भूपेंद्र हुड्डा और उसके विरोधी कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी के नाम भी शामिल है। इसमें विशेष तौर पर चंद्रमोहन का नाम शामिल किया गया है। अब देखना होगा कि चंद्रमोहन अपने भतीजे के विरुद्ध प्रचार करेंगे या नहीं।
डिप्टी सीएम रह चुके हैं चंद्रमोहन
चंद्रमोहन बिश्नोई 2005 में कांग्रेस सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके हैं। वे 4 बार विधायक रह चुके हैं। हरियाणा की तत्कालीन एडवोकेट जरनल अनुराधा बाली उर्फ फिजा के साथ शादी करने पर उन्हें अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा। फिजा प्रकरण के बाद चंद्रमोहन बिश्नोई राजनीतिक तौर पर हाशिए पर चले गए। कांग्रेस छोड़ने के बाद वह अपने भाई कुलदीप बिश्नोई के पास हजकां में चले गए। 2016 में हजकां के विलय के बाद कुलदीप के साथ वह भी कांग्रेस में वापस आ गए। वर्ष 2019 में उन्होंने पंचकूला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। चंद्रमोहन 1993 से 2005 तक कालका सीट से विधायक रहे।
भजन लाल परिवार के एक मात्र कांग्रेसी हैं चंद्रमोहन
कुलदीप बिश्नोई के साल 2014 के विधानसभा चुनावों में हजकां को केवल दो ही सीट मिलने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया। कुलदीप बिश्नोई अब कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। परंतु चंद्र मोहन अब भी कांग्रेस में है और वर्ष 2019 का चुनाव पंचकूला में कांग्रेस की टिकट पर लड़े थे। अब वे पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के परिवार के एक मात्र कांग्रेसी सदस्य है। पूर्व सीएम के भतीजे दूड़ाराम भी फतेहाबाद से भाजपा विधायक है।
कुलदीप को कांग्रेस से निकालने पर चुप रहे चंद्रमोहन
कांग्रेस पार्टी से कुलदीप बिश्नोई को निकाले जाने के अगले ही दिन उनके बड़े भाई और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई भारत लौट आए। चंद्रमोहन 4 मई को अमेरिका में अपने बेटे से मिलने गए थे। 11 जून को कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस द्वारा निकाले जाने के बाद ताजा सियासी हालात को देखते हुए वह तुंरत लौट आए।चंद्रमोहन बिश्नोई कुलदीप बिश्नोई के निष्कासन से जुड़े सवालों से बचते हुए चंद्रमोहन ने इतना ही कहा कि वह इस मुद्दे पर बाद में बात करेंगे।