नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की दोपहर मौसम में बदलाव हुआ। दोपहर में आसमान में बादल छाए और थोड़ी देर के बाद कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई। तेज हवाएं भी चली, दोपहर दो बजे आसमान काला हो गया। दिन में ही रात जैसा नजारा देखने को मिला। सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों की हेडलाइट जलानी पड़ गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ दिनों तक ऐसे ही वर्षा होने का अनुमान है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल पाएगी। आइएमडी ने बुधवार को तेज बारिश का अनुमान पहले ही जारी किया था।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान दिल्ली में गरज और बिजली की चमक के साथ-साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है।
गलत साबित हो रहा मौसम का पूर्वानुमान
दिल्ली-एनसीआर में मानसून को दस्तक दिए हुए 20 दिन से अधिक हो चुके हैं, लेकिन झमाझम बारिश को लेकर बेरुखी जारी है। तकरीबन रोजाना बादल तो छाते हैं, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के लोग बारिश से महरूम रह जाते हैं। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान भी तकरीबन हर दूसरे दिन गलत साबित हो रहा है। इसको लेकर कई टीका टिप्पणी भी हो चुकी है। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने बुधवार से लेकर अगले तीन दिनों तक राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में ठीक ठाक वर्षा होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। मानसून की अक्षीय रेखा के दिल्ली के पास से गुजरने की संभावना के मद्देनजर कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है।