50 साल से भजनलाल परिवार के सदस्य ही बन रहे विधायक, 26 साल से विकास में पिछड़े आदमपुर में वेंटिलेटर पर मूलभूत सुविधाएं
जन सरोकार ब्यूरो | फतेहाबाद
आदमपुर भजनलाल परिवार का गढ है तथा भजनलाल के साढे 12 साल तक मुख्यमंत्री रहने के दौरान यहां ना सिर्फ विकास हुआ हुआ बल्कि शिक्षित युवाओं को नौकरियां भी खूब मिली। इस विधासभा क्षेत्र से 1996 में मुख्यमंत्री की कुर्सी चली गई थी जो फिर कभी वापस नहीं आई और अब तो आने की उम्मीद ना के बराबर रह गई है। पिछले 26 सालों से मुख्यमंत्री के सपने दिखाकर आदमपुर की जनता से भजनलाल परिवार वोट लेता रहा है, खास बात है जनता ना सिर्फ वोट दे रही है बल्कि अच्छे मार्जिन से भजनलाल परिवार के सदस्य को विधानसभा में भेज रही है। पिछले 26 साल से आदमपुर के पास चौधर तो रही लेकिन विकास नहीं हो पाया, इसी का परिणाम है कि विकास के मामले में पिछड़े इस विधानसभा क्षेत्र में नया विकास होना तो दूर की बात है मूलभूत सुविधाएं जैसे स्वास्थ्य और शिक्षा भी वेंटिलेटर पर है।
शहर की सड़कों में गड्ढे, सीवरेज सिस्टम ठप
26 साल तक विपक्ष में रहने का परिणाम आज यह है कि आदमपुर शहर की सभी सड़कों में गड्ढे इतने हैं कि वाहन तो दूर आदमी पैदल भी सही ढंग से नहीं चल सकता। इसके अलावा सालों पुराना सीवरेज सिस्टम जगह-जगह ब्लॉकेज के कारण आवरफ्लो है, हालात यह है कि शहर के नागरिक अस्पताल के सामने 24 घंटे मिनी तालाब जैसी स्थिति रहती है।
ना गांवों की सड़कें बनी, ना किसानों के खाहले-नाले
विकास के मामले आदमपुर शहर ही नहीं गावों के हालात भी खस्ता ही हैं। एक परिवार का गढ़ बनकर रहने और लगातार विपक्ष में रहने का परिणाम है कि विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली सड़कों की सालों से मरम्मत तक नहीं हुई। इसके अलावा किसानों के खेतों के खाहले और नाले भी नहीं बन पाए जिसके चलते किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
विकास के नाम पर सिर्फ अस्पताल, आईटीआई और कॉलेज
आदमपुर के लोग बताते हैं कि विधानसभा में विकास के नाम पर केवल एक कॉलेज, आईटीआई और नागरिक अस्पताल बना है। इसके अलावा विधानसभा में शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोई विकास नहीं हो पाया है। लोग यहां तक आरोप लगा रहे हैं कि विकास के लिए सांसद व विधाायक निधी से आए रुपये भी भजनलाल परिवार खर्च नहीं कर पाया।
अब 800 करोड़ मंजूर करवाने का दावा
आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में अपने बेटे भव्य के लिए वोट मांगने जा रहे कुलदीप बिश्नोई अब लोगों को शहर और गांवों में 800 करोड़ रुपये मंजूर करवाने की बात कह रहे हैं। बिश्नोई का दावा है कि शहर में बरसाती पानी की निकासी काम तो शुरू भी करवा दिया है। अब देखना होगा कि आदमपुर की जनता विकास में उन्हें पीछे धकेलनेे के लिए भजनलाल परिवार को जिम्मेदार मानकर उन्हें वोट की चोट मारती है या हर बार की तरह इस बार भी उन्हें ही आशीर्वाद देती है।