भिवानी, 20 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो) : भिवानी के लोहारु विधानसभा क्षेत्र गांव ढिगावा खरकड़ी में 21 अगस्त को भाजपा की एक रैली का आयोजन होगा। इस रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शिरकत करेंगे। रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आज रैली स्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 21 अगस्त को मरुभूमि के रेतीले इलाके व दक्षिण हरियाणा को बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के रीजनल अनुसंधान केंद्र की रखेंगे। लुवास विश्वविद्यालय हिसार के 9 करोड़ की लागत से बहल के पशु विज्ञान केंद्र तथा 36 करोड़ रुपए की लागत से सोरा डिस्ट्रीब्यूट्री के जीर्णोद्धार के कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र दक्षिण हरियाणा के लिए विकास के मार्ग प्रशस्त करेगा। इस सिलसिले में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के लिए हरियाणा सरकार 50 करोड़ की राशि दे चुकी है। उन्होंने बताया कि इस रीजनल सेंटर में बागवानी की फसलों के लिए शोध किए जाएंगे तथा युवाओं को इस यूनिवर्सिटी में पढऩे का अवसर प्राप्त होगा। लोहारू, बाढड़ा, भिवानी, सतनाली, दादरी सहित दक्षिण हरियाणा के क्षेत्र के युवाओं को यहां उच्च शिक्षा के नए अवसर प्राप्त होंगे। जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों में लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को बागवानी की नई-नई किस्मों की जानकारी मिलेगी और तकनीक सीखने को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में अधिकांश लोगों का जीवन खेती पर निर्भर है। अब समय आ गया है कि हम परंपरागत खेती को छोडक़र बागवानी मछली पालन, पशुपालन आदि को अपनाएं। इस लिहाज से गांव खरखड़ी ढिगावा में बनने वाला बागवानी विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र किसानों के लिए उपयोगी साबित होगा।
लोहारु में मुख्यमंत्री की रैली कल, दक्षिण हरियाणा को देंगे ये सौगातें
By jan sarokar
| Last Update :
0
63
RELATED ARTICLES