1 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर
फतेहाबाद। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से जागरूक करने का काम करेगी। कोविड-19 के दौरान परिषद द्वारा एक वर्ष से 18 वर्ष तक आयु के बच्चों के लिए आगामी 6 जून तक ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जाएगा। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की उपलब्धता से बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से घर बैठे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर में विशेष बच्चों को कोविड-19 में सकारात्मक विचारों की जागरूकता, कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की जागरूकता, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान बढ़ाने संबंधी जागरूकता समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में बच्चे भाग ले सकेंगे।
इन प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, स्केचिंग, एकल लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल देशभक्ति गीत ब्लॉग व अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां परिषद द्वारा जारी पोर्टल लिंक समरवेकेशनकैम्प डॉट आईएन पर अपलोड कर सकते हैं, जोकि परिषद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट चाइल्डवेलफेयरहरियाणा डॉट सीओएम पर उपलब्ध रहेगा। उन्हेंने कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी हेतू बच्चे व अभिभावक जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश कुमार (मो. 9466560644), सरोज रानी (मो. 9996927911), दीप चन्द (मो. 8529417954), बलकार सिंह (मो. 9466094244), शोभा कुमारी (मो. 6280234202), कविता (मो. 9467713122) व सुखविन्द्र सिंह (मो. 8683856029) से सम्पर्क कर सकते हैं। प्रत्येक आयु वर्ग की हर गतिविधि के लिए पहले चार बेहतरीन बच्चों को खिताब नामक सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।