asd
Sunday, November 24, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeGoverment-Politicsधनबल से नहीं जनबल से चुने अपना चेयरमैन: आनन्दवीर गिल्लांखेड़ा

धनबल से नहीं जनबल से चुने अपना चेयरमैन: आनन्दवीर गिल्लांखेड़ा

यह मेरा चुनाव नहीं अशोक नगर की जनता का चुनाव है: एडवोकेट विरेन्द्र

फतेहाबाद। नगर परिषद चेयरमैन पद के पंचायती उम्मीदवार एडवोकेट विरेन्द्र कुमार के समर्थन में युवा कांग्रेसी नेता आनन्दवीर ङ्क्षसह गिल्लांखेड़ा ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख समाजसेवी राजेन्द्र चौधरी काका, नरेश सोनी, पूर्व पार्षद उपास भट्टी बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान विनय शर्मा एडवोकेट, अशोक मामन, ज्ञानचंद, राठोड़ मुखिया, पिं्रस शर्मा, पूर्व प्रधान विरेन्द्र नारंग के सुपुत्र पियूष नारंग, राजेन्द्र शर्मा, उमेश शर्मा, बिट्टू मस्सी, शालू कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला शक्ति सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करते हुए युवा नेता आनन्दवीर सिंह गिल्लांखेड़ा ने नगर परिषद का यह पहला चुनाव है, जो सीधे तौर पर जनता द्वारा चुना जा रहा। पूर्व में रही सरकारों ने धनबल के सहारे अपना चेयरमैन बनाया है। केवल उनके पिता ही एक ऐसे राजनेता है, जिन्होंने एक मध्यम वर्गीय परिवार के बेटे स्व. विरेन्द्र नारंग को बिना धनबल के चेयरमैन बनाया था। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद शहर की जनता जागरूक है। वह अपने विवेक से जेब में रखने वाले को चेयरमैन ना बनाकर, जनता की सेवा करने वाले को चेयरमैन बनाए। इसी कड़ी पर विरेन्द्र एडवोकेट खरे उतरते हैं। विरेन्द्र एडवोकेट का चुनाव जनबल का चुनाव है और इसमें आपने अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी है कि शहर के विकास के लिए कौन सही है।
चुनाव प्रत्याशी विरेन्द्र एडवोकेट ने कहा कि अशोक नगर मेरा घर है। मेरा चुनाव मैं नहीं, अशोक नगर के निवासी लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उन्होंने पार्षद पद के कार्यकाल के दौरान किसी कार्य में कमी नहीं आने दी।
24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर रहा। अब अशोक नगर वालों की जिम्मेदारी बनती है कि वे इस चुनाव को विरेन्द्र एडवोकेट बनकर लड़ें, ताकि जैसे आपके बेटे ने पहले आपके वार्ड की सेवा की है, ऐसे ही अब पूरे शहर की सेवा कर सकूं।
काका चौधरी ने कहा कि वे यह चुनाव व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई है। इस लड़ाई में समूचे फतेहाबाद शहर ककी जनता उनका साथ दे। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद शहर की विकास के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। आगामी 19 जून को ईवीएम पर मटका का निशान वाला बटन दबाकर अपने इस बेटे को सेवा का मौका जरूर दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments