फतेहाबाद,17 सितंबर। पुलिस कप्तान राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार जिले को नशामुक्त करने के अभियान में जुटी फतेहाबाद पुलिस ने लाखों रुपये की हेरोइन सहित बाईक सवार दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए दोनों युवकों ने अपनी पहचान भूना निवासी विक्रम उर्फ विक्की व सोनू के तौर पर बताई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर टोहाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर सप्लायर बारे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। टोहाना डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि कल सीआईए टोहाना इंचार्ज साधूराम की टीम गश्त दौरान भूना की तरफ जा रहे थे। पुलिस टीम जब भूना रोड़ कलर ढाणी कुलां के पास पहुंची तो भूना की तरफ से आ रहे दो बाइक सवार युवक सामने पुलिस को देखकर बाइक खराब होने का बहाना बनाकर उसके आगे-पीछे हाथों से छेड़छाड़ करने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ बाद उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 265 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत लाखों में बताई गई है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी हेरोइन की कहीं सप्लाई करने की फिराक में थे और पुलिस ने सप्लाई करने से पहले ही काबू कर लिए। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
सीआईए टोहाना पुलिस ने दो युवकों से बरामद की लाखों रुपये की 265 ग्राम हेरोइन
By Jan Sarokar
| Last Update :
0
20
RELATED ARTICLES