फतेहाबाद, 26 जून। अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर स्थानीय विधायक दुड़ाराम ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे जिला को नशा मुक्त करने में सरकार व प्रशासन को अपना अपेक्षित सहयोग दें। उन्होंने कहा कि कोई भी नशा आपका व आपके परिवार का विनाश कर सकता है। इसलिए नागरिकों से आग्रह है कि नशा मुक्ति के लिए आगे बढ़ें और जिला को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें।
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस का उद्देश्य लोगों को नशे से मुक्ति दिलाना तथा नशीले पदार्थों के सेवन के खिलाफ जागरूक करना है। नशा करने वाला व्यक्ति सामाजिक तौर पर चेतना शून्य हो जाता है। नशीले पदार्थों के उपयोग से न सिर्फ व्यक्ति के मानसिक संतुलन पर दुष्प्रभाव पड़ता है बल्कि वह भयंकर बीमारियों से भी ग्रस्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार सदैव उन लोगों के साथ खड़ी है जो इस खतरे से लड़ रहे हैं और नशा छोडऩा चाहते हैं। नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे जीवन का समूल विनाश कर देती है। नशे की लत से पीडि़त व्यक्ति समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान नहीं दे पाता है बल्कि नशाखोरी के कारण व्यक्ति चोरी, आत्महत्या आदि अनेक अपराधों से जुड़ जाता है।
विधायक ने कहा कि हमें नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिये एकजुट होकर कार्य करना होगा। नशीले पदार्थों की समस्या से निपटने के लिये साक्ष्य-आधारित रोकथाम, उपचार एवं देखभाल को यकीनी बनाने के लिये हरियाणा सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि माता-पिता को भी चाहिये कि वे बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय बितायें, उनकी समस्याएं सुनें तथा उनसे मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखें। नशे के लक्षण दिखने पर तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य/नशामुक्ति/पुनर्वास केन्द्र में जाकर परामर्श लें। एक अच्छे, स्वस्थ तथा समृद्ध समाज के लिये हम सभी का जागरुक होना तथा इस जागरुकता जन अभियान में अपना योगदान देना अति आवश्यक है।
नशा मुक्त समाज के लिए सरकार व प्रशासन को अपना अपेक्षित सहयोग दें नागरिक : विधायक दुड़ाराम
RELATED ARTICLES