
पानीपत, 17 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): विजीलैंस की टीम ने समालखा के उपमंडलाधीश कार्यालय में नियुक्त क्लर्क रमेश कुमार को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लब गांव जौरासी के रहने वाले अंकित नाम के युवक से लर्निंग लाइसैंस बनाने की एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। आरोपी अंकित से एक हजार रुपए पहले ले चुका था और बार-बार उसे चार हजार रुपए और देने के लिए कॉल कर रहा था। समालखा के गांव जौरासी निवासी अंकित पुत्र नरेश को लर्निंग लाइसैंस बनवाना था। इसको लेकर अंकित समालखा एसडीएम कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत रमेश कुमार से मिला। रमेश ने उससे लाइसेंस बनवाने की एवज में पांच हजार रुपए डिमांड की। एक हजार रुपए क्लर्क ने पहले ले लिए और बाकी 4 हजार रुपये को लेकर अब बार-बार अंकित को काल कर डिमांड कर रहा था। तंग आकर अंकित ने मामले की सूचना विजीलैंस को दी। अंकित ने क्लर्क द्वारा की गई काल रिकार्डिंग भी विजीलैंस को उपलब्ध करवाई। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा बुधवार दोपहर को छापेमारी कर क्लर्क रमेश को अंकित से बकाया 4 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।