asd
Monday, November 25, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaबहादुरगढ़ में सीएम फ्लाइंग का छापा, अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़

बहादुरगढ़ में सीएम फ्लाइंग का छापा, अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़

बहादुरगढ़ : सीएम फ्लाइंग की टीम ने बहादुरगढ़ में दो जगहों पर छापेमारी की। एक जगह अवैध शराब का ठेका पकड़ा गया। जबकि दूसरी जगह पर घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी का मामला सामने आया। पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग केस दर्ज किए है।गुप्त सूचना पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने जाखौदा गांव में दस्तक दी। यहां पर एक दुकान में रसोई गैस सिलेंडर मिले। पुलिस ने जांच की तो 14.2 किलो के 21 सिलेंडर भरे हुए, पांच सिलेंडर खाली मिले। वहीं सात किलो का एक सिलेंडर खाली मिला। मौके पर दुकान संचालक सुनील मिला। सभी सिलेंडर यहां पर अवैध रूप से रखे गए थे। इस पर उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज उसके गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर सीएम फ्लाइंग की टीम ने आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर जसबीर मोर के साथ दिल्ली-रोहतक रोड के बाईपास पर टीआरवी फैक्ट्री के नजदीक बनाए गए शराब के ठेेके पर छापेमारी की। यह ठेका पूरी तरह अवैध मिला। यहां से भारी मात्रा में पुलिस ने देशी व अंग्रेजी अवैध शराब का स्टाक बरामद किया। मौके पर शराब ठेेके में हरदीप पासवान नाम का कारिंदा मिला। उससे शराब बिक्री का कुछ कैश भी मिला। उसे हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस के मुताबिक छानबीन में अवैध शराब ठेके का मालिक आसौदा गांव का सचिन मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments