पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल की पत्नी जसमा देवी को पोडियम तक लेकर आए मुख्यमंत्री मनोहरलाल, बोले- मेरी बड़ी बहन, बोले भव्य का हाथ पकड़वा दो, विकास की जिम्मेदारी मेरी
जन सरोकार ब्यूरो
आदमपुर। चनुव प्रचार के अंतिम आदमपुर की अनाज मंडी में आयोजित रैली में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि एक मौका है काग्रेस पार्टी को अंतिम चोट मारने का। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव 26 साल से वनवास में बैठे लोगों के लिए मौका है। सीएम ने कहा कि 2005 में कांग्रेस पार्टी ने चौधरी भजनलाल के साथ किया था धोखा हुआ था, उन्होंने कहा कि उस समय भजनलाल सीएम के दावेदार थे लेकिन पार्टी ने उन्हें नहीं बनाकर आदमपुर के साथ धोखा किया था। लेकिन अब वही लोग फिर से आदमपुर के आगे झोली फैलाए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि यह उपचनुाव 2005 का हिसाब-किताब चुकता करने का मौका है। मनोहर लाल ने कहा कि 26 साल में जो कमियां रही उन्हें दो साल में पूरी करने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। उन्होंने कहा कि आदमपुर मुझे भव्य का हाथ पकड़ा दे उसके बाद सारी जिम्मेदारी मेरी है। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस में क्राइम का माहौल पैदा किया और घोटाले किए। मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय बोलते हुए कहा कि हमारा टारगेट चंडीगढ़ है।
कांग्रेस पिता-पुत्र की पार्टी बनकर रह गई:सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस में इतनी फूट है कि सुरजेवाला, किरण और शैलजा प्रचार करने भी नहीं आए, उन्होंने कहा कि आदमपुर के लिए बाप-बेटा को यहां कोई उम्मीदवार नहीं मिला इसलिए जेपी के रूप में एक फ्यूज बल्ब को लाकर उतार दिया। जेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह प्रत्याशी आपको गाली देता रहा है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि जींद में भी एक नेता आया था उसे हमने पैक कर कैथल भेज दिया था। सीएम ने कहा कि आदमपुर में भी 300 करोड़ के काम करवाए।
आदमपुर की उम्मीदों पर उतरूंगा खरा: भव्य
आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और आदमपुर की जनता ने जो विश्वास उन पर किया है उस पर वह खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वे आदमपुर में चौधरी भजनलाल वाला युग लाने का प्रयास करेंगे। भव्य ने कहा कि कुछ बाहरी लोग आदमपुर में आकर हमारे आदमपुर परिवार को तोड़ने के प्रयास कर रहे हैं इसलिए हमें मजबूत रहना है। बड़ी जीत को दावा करते हुए भव्य ने कहा कि वे विधायक बनने के बाद आदमपुर में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
कुलदीप बोले- मेरी कुर्बानी पर भव्य को आर्शीवाद दें
रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में पदों की कुर्बानियां दी है उसके लिए भव्य बिश्नोई को आर्शीवाद दें। कुलदीप ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी इसलिए छोड़ी थी क्योंकि वे नरेंद्र मोदी की नीतियों और मनोहर लाल की कार्य शैली से प्रभावित थे। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने सीएम रहते हुए आदमपुर के साथ भेदभाव किया लेकिन सीएम मनोहर लाल ने उनके कांग्रेस में होने के समय भी आदमपुर के लिए विकास कार्यों को मंजूरी दी। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि 3 तारीख को तीसरी पीढ़ी के नाम तीसरा बटन दबाएं।
दुष्यंत बोले- मेरे और बृजेंद्र के बाद अब भव्य को भी दें मौका
रैली को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैंने, भव्य और बृजेंद्र ने एक साथ लोकसभा का चुनाव लड़ा था, बृजेंद्र जीत गए और लोकसभा चले गए, 6 महीने में मैं विधायक बनकर डिप्टी सीएम बन आया लेकिन भव्य बिश्नोई रह गए थे, अब आदमपुर की जनता भव्य बिश्नोई को बड़े मार्जिन से जीताकर उन्हें भी सेवा का मौका दें। डिप्टी सीएम ने कहा कि आज 13 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं। दुष्यंत ने कहा कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है लेकिन उन्हें पार्टी जोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बाबू-बेटा घूम रहे हैं, सुरजेवाला, किरण और शैलजा गायब हैं।
ये थे मौजूद
रैली में गृह मंत्री अनिल विज, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, कृषि मंत्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री बनवारी लाल, निकाय मंत्री कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, दुड़ाराम, सुभाष बराला, राजस्थान के नोखा से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।