मंच पर भाजपा के कई विधायक मौजूद, 3 नवंबर को आदमपुर में होनी है वोटिंग
जन सरोकार ब्यूरो
आदमपुर। उपचनुाव में प्रचार के अंतिम दिन भाजपा की रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम सहित प्रदेश केबिनेट के कई मंत्री तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पहुंच चुके हैं। इसके अलावा भजनलाल परिवार से कुलदीप बिश्नोई, भव्य बिश्नोई, रेणुका बिश्नोई और विधायक दुड़ाराम मंच पर मौजूद हैं। थोड़ी ही देर में पहले डिप्टी सीएम और उसके बाद सीएम मनोहर लाल रैली को संबोधित करेंगे।
आज शाम थम जाएगा प्रचार
आदमपुर उपचुनाव में आज शाम को चुनावी शोर थम जाएगा। उपचुनाव में सभी पार्टियों और प्रत्याशी आज शाम 6 बजे तक प्रचार कर सकेंगे। प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे। वहीं इनेलो प्रत्याशी कुरडाराम के समर्थन में इनेलो के अभय सिंह चौटाला रैली को संबोधित करेंगे और वोटों की अपील करेंगे। मुख्यमंत्री की रैली को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं
बाहरी लोगों को छोड़ना होगा आदमपुर
चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न पार्टियों के जितने भी कार्यकर्ता और नेता आदमपुर में आए हुए हैं प्रचार खत्म होने के तुरंत बाद उन्हें आदमपुर की सीमा से बाहर जाना होगा। ऐसा नहीं करने वाले नेताओं के खिलाफ चुनाव आयाेग कार्रवाई करेगा। आज प्रचार थमने के बाद कल प्रत्याशी केवल डोर टू डोर जाकर ही प्रचार कर सकेंगे।
1.71 लाख मतदाता चुनेंगे विधायक, भाजपा-कांग्रेस में टक्कर
यहां बता दें कि आदमपुर विधानसभा में 1 लाख 71 हजार 400 मतदाता हैं जो 3 नवंबर को अपना विधायक चुनेंगे। अब तक के चुनावी समीकरणों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के भव्य बिश्नोई और कांग्रेस के जयप्रकाश के बीच में मुकाबला नजर आ रहा है। चुनाव के नतीजे 6 नवंबर रविवार को आएंगे।