asd
Saturday, November 23, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeHaryanaसीएम विंडो के साथ-साथ ट्विटर हैंडल से भी हो रहा है शिकायतों...

सीएम विंडो के साथ-साथ ट्विटर हैंडल से भी हो रहा है शिकायतों का समाधान : ओएसडी भूपेश्वर दयाल

मुख्यमंत्री का ट्वीट – मनचलों पर भी हुई कारवाई- लड़कियों ने किया धन्यवाद

चंडीगढ़, 16 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लोगों की शिकायतें सीधे उन तक पहुंचाने के लिए की गई सीएम विंडो की व्यवस्था के साथ-साथ उनके ट्विटर हैंडल से भी शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लिया जाता है और यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कारगर सिद्घ हो रहा है।
मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बताया कि अभी हाल ही में यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, झज्जर व फरीदाबाद जिलो से मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल पर पांच शिकायतें आईं। फरीदाबाद से कांग्रेस नेता @RAHULVERMA_INC ने ट्वीट किया की ‘कुछ लड़कियों से शिकायत आई है कि सैक्टर-37, फरीदाबाद के निकट मदरसन लेन के नजदीक लगातार मनचले लड़कियों का पीछा करते हैं और भद्दी भाषा का प्रयोग करते हैं। कृपया लड़कियों की सुरक्षा के लिए पीसीआर की गश्त बढ़ाई जाए।’ उन्होंने यह ट्वीट @FBDPolice@cmhry, @anilvijminister, @VipulGoelBJP पर 6 सितंबर, 2021, रात्रि 10.32 बजे टिकट नम्बर 3321010 जिला फरीदाबाद से मोबाइल नम्बर 8505987234 से किया ।
भूपेश्वर दयाल ने बताया कि सीएमओ से इस ट्वीट पर तत्काल संज्ञान लिया गया और उन्होंने स्वयं पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद को फोन कर इस ट्वीट बारे सूचित किया। पुलिस आयुक्त ने भी सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के एसएचओ को निर्देश दिए कि मनचलों को सबक सिखाया जाए तथा पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। राहुल वर्मा ने 7 सितम्बर को प्रात: 10:20 बजे अपने उत्तर में पुन: ट्वीट किया कि ‘मेरी दी गई शिकायत का तुरन्त हल करने के लिए फरीदाबाद पुलिस और सर अशोक कुमार एसएचओ सराय ख्वाजा का दिल से हार्दिक धन्यवाद जय हिन्द जय भारत।Ó उन्होंने बताया कि लड़कियों ने भी धन्यवाद किया।
इसी प्रकार, मोबाइल नम्बर-9034434533 यमुनानगर से 2 सितम्बर,2021 को प्रात: 11:25 बजे टिकट नम्बर 3289270 से @arpitHR®w ट्विटर पर पोस्ट आया कि ”सर मेरी माता को 28 अगस्त, 2021 को वैक्सीन की पहली डोज सरोजनी कॉलोनी में लगी लेकिन कौन सी वैक्सीन लगी इसका कोई पता नहीं, मोबाइल पर कोई मैसेज नहीं आया और न ही CO-WIN ऐप व आरोग्य सेतु ऐप पर कोई डाटा है, जिस कारण वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी नहीं मिल रहा कृपया संज्ञान लेकर मदद करें।’
भूपेश्वर दयाल ने बताया कि यमुनानगर के डिप्टी सिविल सर्जन (टीकाकरण) डॉ. विजय विवेक को सूचित किया गया और उनका 6 सितंबर को जवाब आया कि उन्होंने वैक्सीन के संबंध में अर्पित से बात की है और उनकी माता राधिका को वैक्सीन की पहली डोज पहले ही लग चुकी है और अब उन्हें कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने बताया कि अर्पित ने 4 सितम्बर को रि-ट्विट में @cmohry व @mlkhattar पर पोस्ट किया कि मुख्यमंत्री जी की त्वरित कार्यवाही से मेरी माता जी को कोरोना वैक्सीन लग गई है और वैक्सीन सर्टिफिकेट मिल चुका है। समस्या का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद।
ओएसडी ने बताया कि झज्जर से 4 सितम्बर को सायं 7:09 बजे मोबाइल नम्बर-8901080236 से @vivekguptav1096 नाम से ट्वीट आया कि अधिकारियों की लापरवाही व स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के चलते वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ले पा रहा हूँ। मुख्यमंत्री कार्यालय से संज्ञान लिया गया और झज्जर के सीएमओ से इस संबंध में जानकारी मांगी गई। बाद में, उन्होंने 6 सितंबर को बाद दोपहर 12.41 बजे रि-ट्विट किया कि समय पर मेरी समस्या का समाधान करवाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय का आभार। दो अन्य मामलों में, पानीपत से अंकित रावल व सोनीपत से विकास तिवारी ने अपनी कॉलोनियों में जलभराव के संबंध में ट्वीट कर पोस्ट किए थे। मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान से जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जल निकासी करवा दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments