चंडीगढ़, 28 जुलाई। हरियाणा कांग्रेस में मचा घमासान थम नहीं रहा है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन की हार के बाद निरंतर कांग्रेस में घमसान जारी है। अब कांगेस की ओर से 1 अगस्त को पंचकूला में प्रस्तावित चिंतन शिविर में कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल को न्यौता नहीं दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान की ओर से जारी किए गए पत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र हुड्डा को आमंत्रित किया गया है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है। हुड्डा ने पार्टी नेताओं और विधायकों का विवेक बंसल के खिलाफ पनप रहा रोष हाईकमान तक पहुंचाया है। गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार रहे अजय माकन ने कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और तोशाम की विधायक किरण चौधरी पर सवालिया निशान लगाए थे। ऐसे में यह माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रभारी बंसल की कथित भूमिका को लेकर माकन के अलावा कांग्रेस के विधायकों में भी रोष है। यही वजह है कि बंसल को ङ्क्षचतन शिविर में नहीं बुलाया गया है। कांग्रेस का यह चिंतन शिविर पंचकूला के मोरनी रोड स्थित एक होटल में होगा, जो सिर्फ एक दिन के लिए आयोजित किया जा रहा है। वहीं इस मसले पर विवेक बंसल ने कहा कि कई बार कांग्रेस के कार्यक्रमों मे प्रदेश प्रभारी को नहीं बुलाया जाता है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस लगातार गुटबाजी और आपसी खींचतान की वजह से खामियाजा भुगत रही है। इसी कड़ी में 10 जून को राज्यसभा के लिए हुए मतदान में बहुमत होने के बावजूद कांगे्रेस के उम्मीदवार अजय माकन के एक वोट से हार गए। कांग्रेस के आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्रोई ने जहां खुलकर बागी होते हुए क्रॉस वोट किया तो वहीं कांग्रेस के एक विधायक का वोट रद्द होने के चलते माकन चुनाव हार गए। बाद में रद्द वोट को लेकर विवेक बंसल ने अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी। इसके कुछ दिन बाद 18 जुलाई को कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने रद्द हुए वोट के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि तोशाम की विधायक किरण चौधरी का वोट रद्द हुआ था। माकन के बयान के बाद किरण चौधरी ने भी उन पर पलटवार किया था।
कांग्रेस में घमासान, चिंतन शिविर में प्रभारी विवेक बंसल को न्यौता नहीं
By jan sarokar
| Last Update :
0
17
Previous article
RELATED ARTICLES