दिल्ली/चंडीगढ़, 23 अगस्त : हरियाणा की बीजेपी नेता और अभिनेत्री सोनाली फौगाट की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग कर डाली है। उधर, पूर्व विधायक कुलदीप बिश्रोई ने कहा है कि अगर सोनाली फौगाट का परिवार चाहता है तो उनकी मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा की ओर से इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की गई है। सोनाली की हार्ट अटैक से गोवा में मौत के बाद हिसार में सोनाली की बहन रेमन ने फोन पर अपनी बहन की मां से सोमवार रात हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि सोनाली अपनी मां से किसी साजिश के बारे में बता रही थी। हालांकि प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने शाम को मीडिया से बातचीत में दावा किया कि सोनाली के परिजनों से उनकी बातचीत हुई है और परिजन किसी भी तरह की जांच की बात से इंकार कर रहे हैं। उधर, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने सोशल मीडिया पर सोनाली की मौत पर संवेदना प्रकट करने के साथ ही ्वीट किया और सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है। कांग्रेस प्रदेश प्रमुख उदयभान ने ट्वीट किया, “हरियाणा से अभिनेत्री सोनाली फोगाट के संदिग्ध व आकस्मिक निधन का बेहद दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. मैं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करता हूं। वहीं कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि सोनाली फोगाट का निधन बहुत ही दुखद है। कुलदीप के अनुसार सोनाली के जाने का हिसार बीजेपी को निसन्देह नुकसान होगा। साथ ही कुलदीप ने कहा कि यदि परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है तो सीबीआई जांच होनी चाहिए
गोवा में गई थीं गाने की शूटिंग के लिए
वहीं सोनाली की जेठानी मनोज फोगाट ने कहा कि वह बिल्कुल फिट थी और उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी, रात सामान्य बात हुई थी. भारतीय जनता पार्टी की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट सिर्फ 43 साल की थीं। उनका सोमवार रात गोवा में दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि सोनाली अपने कुछ स्टाफ मेंबर के साथ गोवा में एक गाने की शूटिंग के लिए गई थीं।