बड़े अंतर से पार्टी की जीत का किया दावा, नामांकन से पहले कांग्रेस भवन में ली कार्यकर्ताओं की बैठक

जन सरोकार ब्यूराे | हिसार
आदमपुर उपचुनाव में नामांकन भरने के अंतिम दिन शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश उर्फ जेपी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा, पार्टी के कई विधायक व सीनियर नेता पहुंचे। जयप्रकाश के नामांकन भरने उपरांत पूर्व सीएम सहित कई नेताओं ने आदमपुर चुनाव में बड़े मार्जिन से जीत का दावा किया। वहीं नामांकन से ठीक पहले हिसार के कांग्रेस भवन में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडा ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली और चुनाव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
तीन बार सांसद रह चुके हैं जेपी, 2009 में लड़ा था चुनाव
कांग्रेस पार्टी ने आदमपुर उपचुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी को मैदान में उतारा है। जेपी तीन बार सांसद रहे चुके हैं तथा केंद्र में पेट्रोलियम मंत्री भी रहे हैं। जेपी ने कांग्रेस पार्टी की टिकट पर 2009 में आदमपुर में चुनाव लड़ा था उस समय कुलदीप बिश्नोई अपनी पार्टी हजका से प्रत्याशी थी। जेपी कुलदीप से चुनाव हार गए थे। अब जेपी का मुकाबला कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई से है।
आज नामांकन भरने का अंतिम दिन
उपचुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए आज नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन है। इससे पहले भाजपा के भव्य बिश्नोई और आम आदमी पार्टी के सतेंद्र सिंह सहित कुल 9 लोग अपना नामांकन पत्र भर चुके हैं।
टिकट नहीं मिलने से नाराज कुरडाराम ने छोड़ी थी कांग्रेस
इनेलो की टिकट पर आज नामांकन भरने वाले कुरडाराम लंबे समय तक कांग्रेस में रहे हैं तथा आदमपुर उपचुनाव में पार्टी की टिकट के दावेदार थे। लेकिन पार्टी ने जेपी को उम्मीदवार घोषित कर दिया। इससे नाराज कुरडाराम ने कल कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और इनेलो में शामिल हुए थे।
मुख्य पार्टियों के ये हैं उम्मीदवार
आमदपुर में भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य को मैदान में उतारा है। वहीं आम आदमी पार्टी ने भाजपा छोड़कर आए सतेंद्र सिंह को टिकट दिया है। इनेलो ने भी कांग्रेस छोड़कर आए कुरडाराम नंबरदार को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन भरा है।