-गिल्लाखेड़ा बोले-फतेहाबाद में मजबूत नहीं होने देंगे लोकतंत्र का हन्न करने वाली ताकतें, भारी मतों से होगी एडवोकेट वीरेंद्र की जीत
फतेहाबाद| नगर परिषद फतेहाबाद से चेयरमैन पद के लिए पंचायती उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे एडवोकेट वीरेंद्र को लोगों का समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह कांग्रेस पार्टी ने भी एडवोकेट वीरेंद्र को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी। खास बात है कि यह घोषणा पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने खुद पार्टी के सीनियर नेताओं के बीच की। इस अवसर पर प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए गिल्लाखेड़ा ने कहा कि पार्टी यह चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ रही है इसलिए हमें हिदायत है कि जो उम्मीदवार भाजपा के सामने सबसे मजबूत है उसे पार्टी समर्थन करे, इसलिए आज कांग्रेस पार्टी ने एडवोकेट वीरेंद्र का समर्थन किया है। इस दौरान गिल्लाखेड़ा ने कहा कि फतेहाबाद में लोकतंत्र का हन्न करने वाली ताकतों को मजबूत नहीं होने दिया जाएगा जाे किसी को को भी धन-बल के दम पर बैक डोर से सत्ता दिलाने में लगी हुई हैं। उन्हाेंने कहा कि आज एडवोकेट वीरेंद्र को शहर के हर समाजिक,धार्मिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है तथा यह लगातार बड़ी जीत की और बढ़ रहे हैं। गिल्लाखेड़ा ने कहा कि इस चुनाव में लोग धन बल और लोकतंत्र की हत्या कर सत्ता हथियाने वालों को करारा जवाब देंगे।
इस अवसर पर एडवोकेट वीरेंद्र ने कांग्रेस पार्टी व प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा का आभार व्यक्त करते हुए कि आज शहर में स्वच्छता, प्रॉपर्टी आईडी और पार्कों के सौंदर्यीकरण सहित अनेक ऐसे में मुद्दे हैं जिनका समाधान करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए कांग्रेस का समर्थन मिलने से उनकी जीत का अंतर और अधिक बढ़ा है।