राहुल गांधी को ईडी के नोटिस के विरोध में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में करेगी प्रदर्शन
चडीगढ़। दो दिन पहले ही बहुमत होने हुए राज्यसभा का चुनाव हारने वाली कांग्रेस पार्टी अब राहुल गांधी को ईडी द्वारा जारी किए गए नोटिस के विरोध में चंडीगढ़ के ईडी कार्यालय के बाहर 13 जून को प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन पार्टी प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में किया जाएगा।
यहां बता दें कि दो दिन पहले हुए राज्यसभा चुनान में पूरे 31 विधायक होने के बाद भी पार्टी कुलदीप बिश्नोई के क्रॉस वोटिंग करने से तथा एक विधायक का वोट रद्द होने से हार गई थी। जिसके चलते पार्टी का व विधायकों का मनोबल भी काफी डाउन है। ऐसे में देखना होगा कि इस प्रदर्शन में पार्टी के कितने विधायक पहुंचते हैं।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा पर ईडी और अन्य संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा ईडी एवं अन्य संस्थाओं के माध्यम से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी को नाजायज तौर पर परेशान किया जा रहा है। सरकार के दबाव में ईडी द्वारा राहुल गांधी को झूठे केस में फंसाकर 13 जून को तलब किया गया है।