-मानसून सेशन के पहले दिन प्रश्नकाल के बाद ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और कानून व्यवस्था पर विपक्ष ने सरकार को घेरा
हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र आज दोपहर 2 बजे शुरू हुआ। सीएम मनोहर लाल ने दोपहर 2 बजे विधानसभा की कार्यवाही की शुरूआत शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रस्ताव पढ़ा। हिसार के सारंगुपर के डीएसपी सुरेंद्र सिंह को भी श्रद्धांजलि दी। प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस ने विधायकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया।
विपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस पर चर्चा होनी चाहिए। इस पर सभी बोलना चाहिए। एक डीएसपी का मर्डर हो गया। प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है। रघुबीर कादियान ने कहा कि कानून व्यवस्था माइनिंग से जुड़ी है। 18 एमएलए एडजोरमेंट मेंशन लेकर आए है। इस पर चर्चा होनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने इसे कॉल अटेंशन में रखे होने की बात कही। पूर्व सीएम ने कहा कि एक विधायक तो इस्तीफा देने के लिए राजी हो गए। बड़ी मुश्किल से मनाया है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि मेरे पास मैं इसे कॉल अटेंशन में डाला हुआ है। चर्चा न होने पर कांग्रेसी सदन से वाक आउट कर गए।अनिल विज ने कहा कि सुरक्षा को लेकर कांग्रेस विधायकों ने चिंता व्यक्त की गई। विज ने आंकड़े रखने शुरू किए तो शेष कांग्रेसी विधायकों ने भी विरोध किया। विज ने कहा कि सुनने का मादा रखा करो। अध्यक्ष से कहा कि कोई सुनने का अच्छा सा आयुर्वेद का चूर्ण मंगवा कर रखा करों, ताकि इन्हें खिलाया जा सके।
कुंडू के सवाल पर विज का जवाब
हरियाणा विधानसभा के मानसून सेशन के दौरान महम के विधायक बलरज कुंडू की ओर से कानून व्यवस्था को लेकर लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सरकार और विपक्षी में टकराव हुआ। इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने भी सरकार पर तीखा हमला बोला। कुंडू ने सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जब प्रदेश में जनप्रतिनिधि और पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन की सुरक्षा कैसे हो पाएगी? इस कॉलिंग अटैंशन मोशन के बाद प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने जवाब देते हुए पूर्ववर्ती सरकारों के शासनकाल और उनके शासनकाल में हुए आपराधिक आंकड़े रखते हुए कहा कि हुड्डा राज में चैन स्नैचिंग जैसी आपराधिक वारदातें आम बात थीं। अनिल विज के जवाब के दौरान ही कुंडू और अभय चौटाला की उनके साथ तीखी बहस भी हुई। इससे पहले सोमवार सुबह शुरू हुए सेशन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रोहतक में जलभराव के मामले को लेकर विभागीय जांच के आदेश दिए। तोशाम में नहरी पानी के सिंचाई को लेकर तोशाम की विधायक किरण चौधरी और कृषि मंत्री जेपी दलाल के बीच भी तीखी बहस हुई।
विभागों के बिजली बिल की राशि ऑटोमैटिक पहुंची बिजली निगम के पास: मुख्यमंत्री
सदन में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अब से सरकारी विभागों के बिजली बिलों की राशि विभागों के पास स्वत: पहुंच जाएगी। इसके लिए राज्य के बजट में ही प्रावधान किया जाएगा और अप्रैल माह में ही विभागों को राशि प्रदान कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन प्रश्न काल के दौरान विधायक श्री भारत भूषण बत्रा द्वारा लगाए गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कई बार ऐसी शिकायतें सामने आती थी कि कुछ सरकारी विभागों के बिजली बिल बकाया हैं। इन्हीं समस्याओं के निदान के लिए राज्य बजट में ही प्रावधान किया जाएगा और सरकारी विभागों के सालाना बिजली बिलों की समेकित राशि विभाग को भेज दी जाएगी।
सडक़ों के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 25 करोड़: उपमुख्यमंत्री
वहीं विधानसभा सेशन में जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 25 करोड़ रुपए हर विधानसभा की सडक़ों के लिए जारी किए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला झज्जर जिले की सडक़ों पर विधायक गीता भूक्कल के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। विधायक की मांग पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, अगर किसी अधिकारी ने सदन में गलत रिपोर्ट दी है तो उसपर होगी कार्रवाई। झज्जर शहर के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने छह करोड़ रूपए का टेंडर लगा रखा है, यह काम पूरा होते ही इस कार्य से प्रभावित हो रही शहर की सडक़ों को किया जाएगा दुरुस्त।
योगी वाला दम दिखाएं मुख्यमंत्री: कुंडू
सेशन के दौरान महम के विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि आज प्रदेश में जंगलराज है। अपराधी आतंकवादियों की तरह वारदात करकके सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर घटना की जिम्मेदारी लेते हैं। पिछले दिनों प्रदेश के हांसी, रोहतक और महम में मर्डर, लूट की आपराधिक वारदातों का जिक्र करते हुए कुंडू ने कहा कि विधायकों से फिरौती मांगी जा सकती है तो आम आदमी क्या हालत होंगे? उन्होंने कहा कि न जनता सुरक्षित है ना जनता के चुने हुए नुमाइंदे और ना ही कानून के रक्षक सुरक्षित हैं। बलराज कुंडू ने कहा कि हताश और निराश युवा नशे और अपराध की तरफ आकर्षित क्यों हो रहा है ? क्या इसकी वजह बेरोजगारी नहीं ? सरकार को गंभीरता से सोचना होगा। बलराज कुंडू ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी को यूपी के सीएम योगी जी वाला दम दिखाना चाहिए तब कुछ भला हो सकता है।
प्रश्रकाल के साथ शुरू हुआ सेशन
इससे पहले हरियाणा में सोमवार से हरियाणा विधानसभा का मानसून सेशन शुरू हो गया। तीन दिन तक चलने वाले सेशन के पहले दिन खूब हंगामा हुआ। विधायकों ने पहले दिन कई अहम मुद्दे उठाए तो सवालों के माध्यम से विभिन्न जानकारियां मांगी। इस दौरान प्रदेशभर में पिछले दिनों हुई भारी बरसात के बाद हुए जलभराव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित विपक्षी विधायकों ने सरकार पर हमला बोला।
किरण और जेपी दलाल में नोंक-झोंक
वहीं तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने भिवानी इलाके में किसानों को नहरी पानी न मिलने का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे पर किरण चौधरी और कृषि मंत्री जेपी दलाल के बीच तीखी बहस भी हुई। किरण चौधरी ने कहा कि नहरों में पानी नहीं है। इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के किसानों को पर्याप्त पानी दे रही है। वहीं विपक्ष की ओर से बरसात के बाद हुए जलभराव के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर रोहतक जिला में बरसात के पानी के बाद निकासी के उचित प्रबंध नहीं हुए तो इसको लेकर जांच की जाएगी।
सुभाष बत्रा ने रोहतक में जलभराव का मामला उठाया
प्रश्नकाल में रोहतक के विधायक सुभाष बत्रा ने रोहतक में बारिश के कारण जलभराव का प्रश्न रखा। मंत्री बनवारी लाल ने जवाब दिया कि पानी से घरों को नुकसान नहीं हुआ। गोहाना सड़क और कुछ कालोनियों में पानी इक्ट्ठा हुआ था। क्योंकि रोहतक में 153 एमएम बारिश हुई। इसके मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है। सुभाष बत्रा ने कहा कि 2007 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समय पूरा पानी निकला था। समस्या खत्म हो गई थी। 2022 में यह समस्या कैसे हो गई। संत नगर, भगवान कालोनी में साढ़े तीन फुट बारिश में खुद गया। हुड्डा कांप्लैक्स के अंदर, अप्पू घर में डिस्पोजल काम नहीं कर रहे थे। भूपेंद्र हुड्डा उन घरों में गए, दो दो फुट पानी खड़ा था। हिसार, अंबाल, करनाल का बुरा था। पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि रोहतक की कृष्णा कालोनी में गया। सरकार की तैयारी पूरी नहीं थी। सीवरेज साफ नहीं किए। बूस्टर क्यों नहीं चलाए गए। जनस्वास्थ्य ने पौने पांच करोड़ रुपये मांगा था। बारिश से तीन दिन पहले रिलीज हुआ। इस पर सीएम ने जवाब दिया कि सामान्य से अपेक्षा ज्यादा हुई है। विभागीय जांच करवाएंगे कि किन कारणों से सफाई नहीं हुई।
रेवाड़ी विधायक चिरंजीव ने उठाया पानी निकासी का मुद्दा
रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि उनके शहर में पानी भरता है। मंत्री जी वहीं से निकलते हैं। इसके लिए क्या तैयारी है। मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि तीन एसटीपी बने हुए है। पंपिग स्टेशनों की क्षमता 65 हजार प्रति लीटर निकालने की है। विधायक ने कहा कि पानी निकासी जल्दी निकाला जाए। लोग दयनीय स्थिति में जी रहे हैं। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी से बात हुई है, वहां पर हरियाणा और राजस्थान का संयुक्त एसटीपी बनाया जाएगा।
इन विधायकों ने पूछे प्रश्र
झज्जर से विधायक गीता भूक्कल की ओर से झज्जर में आधारभूत ढांचे के अलावा झज्जर शहर की सडक़ों को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से सवाल पूछा गया। इसी तरह से बवानीखेड़ा के विधायक बिश्म्बर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव गुजरानी के सीनियर सैकेंडरी स्कूल के संदर्भ में सवाल पूछा तो रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव रेवाड़ी में जलभराव की समस्या को उठाया। इसी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से जवाब दिया गया। प्रश्रकाल के दौरान इसी सवाल के बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सरकार पर हमला बोला।
विधायकों के लिए भोजन का प्रबंध
सेशन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा के सेशन के दौरान सरकार की ओर से रियायती दरों पर विधायकों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया है। जलभराव के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार ज्यादा बारिश हुई है। बिजली व्यवस्था पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी विभागों के बिजली बिल ऑटोमेटिक चले जाएंगे और साथ ही बजट में भी इसका प्रावधान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टैब ई-विधानसभा का श्रीगणेश किया
इससे पहले 11.30 बजे विधायकों को विधानसभा में बुलाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टैब ई-विधानसभा का श्रीगणेश किया। इसके बाद मॉक सत्र चला। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि टैब पर ही अब उनकी हाजिरी लगेगी। इस पर गीता भुक्कल ने कहा कि अगर मैं ना आयूं और मैं अपना पासवर्ड किसी ओर को दें दूं तो हाजिरी वह लगा सकता है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक बार फेस रिकोगाइनेजशन हो गया तो वहीं चेहरा आएगा तो हाजिरी लगेगी। विधायकों ने अपने प्रश्न रखें। रामकुमार गौतम ने कहा कि हमारे जैसों के लिए पुराना सिस्टम ही रखों। तब अध्यक्ष ने कहा कि पूरे मानसून सेशन के लिए दोनों ऑप्शन रखे गए है।इस दौरान असंध के विधायक शमशेर गोगी ने कहा कि आपने ई विधानसभा करके सीमा निर्धारित कर दी है। गोगी ने कहा कि जिसे चलाना नहीं आता, उसे दिक्कत आएगी।
प्रदेश के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी ई-विधानसभा- मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ई-विधानसभा प्रदेश के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के आह्वान पर हरियाणा सरकार हर क्षेत्र में डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि 2020 में हरियाणा को डिजिटल क्षेत्र में राष्ट्रपति अवॉर्ड भी मिला है। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार से मिले 150 में से 100 अवॉर्ड डिजिटल क्षेत्र में मिले हैं, यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है।