राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने पर कुछ घंटे पहले की कुलदीप को पार्टी ने सभी पदों से किया है सस्पेंड
चंडीगढ़। शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ पार्टी कड़े एक्शन ले रही है। पार्टी के सभी पदों से सस्पेड करने के बाद अब कांग्रेस कुलदीप बिश्नोई की एमएलए सदस्यता रद्द करवाने के लिए विधानसभा स्पीकर से सिफारिश करेगी। गौरतलब है कि पार्टी में उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के बाद से कुलदीप बिश्नोई नाराज चल रहे थे तथा उन्होंने 3 जून को राज्यसभा का वोट अपनी अंतरात्मा से देने की बात कही थी। इसके बाद शुक्रवार को कुलदीप बिश्नोई ने अजय माकन को वोट नहीं दिया। इस पर संज्ञान लेते हुए पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया हैै। अभी तक इस पर कुलदीप बिश्नोई का कोई जवाब नहीं आया है। हालांकि इससे पहले सुबह उन्होंने ट्वीट पर यह जरूर लिखा था कि “फन कुचलना आता है मुझे सांप के खोफ से जंगल नही छोड़ा करते”। कुलदीप बिश्नोई पर पार्टी द्वारा की गई कार्रवाई पर अब तक उनका कोई रिएक्शन नहीं आया है।