चंडीगढ़, 1 अगस्त (जनसरोकार ब्यूरो): पंचकूला में कांग्रेस का चिंतन शिविर आज शुरू हो गया है। इस शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान, राज्यसभा के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल मलिक, अशोक अरोड़ा सहित कांग्रेस के करीब सभी विधायकों ने शिरकत की। शिविर में कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल, तोशाम की विधायक किरण चौधरी नजर नहीं आए। बंसल को इस शिविर का न्यौता नहीं दिया गया था। इस शिविर में विधानसभा के पूर्व स्पीकर रघुवीर सिंह कादियान ने कृषि मामलों पर प्रस्ताव पेश किया। कादियान ने कहा कि हरियाणा का किसान और आम जनता बदलाव चाहती है। आज किसान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल को याद कर रहे हैं, क्योंकि हुड्डा सरकार में हुआ था किसानों की खुशहाली का कार्य। कादियान ने कहा कि हुड्डा के कार्यकाल में किसान की जमीन कुर्की पर लगाई थी रोक। किसानों के कर्ज, ब्याज और 1600 करोड़ रुपए के बिजली बिल किए थे माफ। साथ ही हुड्डा राज में धान के रेट 5 हजार तक पहुंच गए थे।
विधायक राव दान सिंह ने पेश किया आर्थिक मामलों पर प्रस्ताव
कांग्रेस के चिंतन शिविर में महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान ङ्क्षसह ने आर्थिक मामलों पर प्रस्ताव पेश किया। रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा ने आर्थिक प्रस्ताव का अनुमोदन किया। राव दान ङ्क्षसह ने कहा कि प्रदेश का आर्थिक ढांचा लगातार डगमगाता जा रहा है, निवेश लगातार घट रहा है। वहीं, विधायक गीता भुक्कल ने सामाजिक न्याय, दलित, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के मुद्दों पर प्रस्ताव पेश किया। भूक्कल ने कहा कि तमाम वर्ग आज अनदेखी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के दौरान शुरू की गई तमाम कल्याणकारी योजनाओं को मौजूदा सरकार ने या तो बंद किया या उनका नाम बदलकर उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है। कांग्रेस सरकार बनने पर उन तमाम कल्याणकारी योजनाओं को फिर से शुरू किया जाएगा। भूक्कल ने कहा कि 100-100 गज के प्लॉट, बिजली, पानी के मुफ्त कनेक्शन देने, मकान बनाने के लिए राशि देने जैसी योजनाओं को फिर से शुरू किया जाएगा। साथ ही भूक्कल ने कहा कि कांग्रेस जातिगत जनगणना की मांग करती है।
9 आमंत्रित सदस्यों को दिया था न्यौता
गौरतलब है कि पंचकूला में कांग्रेस के चिंतन शिविर में कांग्रेस के प्रभारी विवेेक बंसल को न्यौता नहीं दिया गया था, जबकि कांग्रेस के विशेष 9 आमंत्रित सदस्यों को न्यौता दिय गया था। राज्यसभा चुनाव में अजय माकन की हार के बाद विवादों में घिरे प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल और बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई को नहीं बुलाया गया है। प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने बताया कि शिविर में 9 से 15 अगस्त तक प्रत्येक जिले में 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की रूपरेखा तय की गई।
अधिकांश सीनियर नेता नहीं पहुंचे
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की ओर से चिंतन शिविर के लिए कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष, प्रवक्ता, हरियाणा से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, एआईसीसी सचिव, महासचिव, सीडब्ल्यूसी सदस्य को भी बुलाया गया था। रणदीप सुरजेवाला राष्ट्रीय महासचिव हैं और कुमारी सैलजा सीडब्ल्यूसी की सदस्य हैं। इसके अलावा, पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी और अग्रणी संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के राज्य प्रमुख को भी निमंत्रण दिया गया। हालांकि इस शिविर में सुर्जेवाला, सैलजा नदारद नजर आए। अधिकांश विधायकों ने की शिरकत।
कांग्रेस का चिंतन शिविर: कादियान, दान सिंह , गीता भूक्कल ने पेश किए प्रस्ताव
RELATED ARTICLES