asd
Friday, November 8, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeCovidदेश में 50 दिन में सबसे निचले स्तर पर कोरोना, मिले इतने...

देश में 50 दिन में सबसे निचले स्तर पर कोरोना, मिले इतने पॉजिटिव केस

24 घंटे में 1.52 लाख नए पॉजिटिव केस मिले, 3128 संक्रमितों की गई जान

दिल्ली, 31 जून। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले करीब 15 दिनों से लगातार कम हो रही है। पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले 50 दिनों में सबसे निचले स्तर पर रहे। विशेषज्ञ भी अब इस बात को मानने लगे हैं कि देश में संक्रमण की दूसरी लहर अब जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.52 लाख नए मरीज मिले हैं तथा 3128 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई।

24 घंटे में हुए 16 लाख से भी अधिक टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद  के अनुसार कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए रविवार को देश भर में 16,83,135 नमूनों की टेस्टिंग की गई। इनको मिलाकर अब तक 34,48,66,883 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

अब तक सवा 21 करोड़ लगवा चुके वैक्सीन की डोज

इस बीच देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 21,31,54,129 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 10,18,076 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।

संक्रमण को हराने पर 2.38 लाख हुए डिस्चार्ज

रें देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने पर  2,38,022 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।  देश में अब तक कुल 2,56,92,342 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। इससे रिकवरी दर बढ़कर 91.60% हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 88,416 एक्टिव केस कम हुए हैं। फिलहाल कोरोना के 20,26,092 हैं। इससे एक्टिव दर घटकर 7.22% हो गई है। देश में कोरोना के अब तक कुल 2,80,47,534 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 3,29,100 लोगों की मौत हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments