
फतेहाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। इसी के चलते जिले में रविवार को 343 नए पॉजिटिव केस मिले तथा 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
इसी के साथी ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14588 हो गई है, इनमें से 11186लोग ठीक हो चुके हैं तथा अब तक जिले में 336 की मौत हो चुकी है। जिले में अब कोरोना के 3039 एक्टिव केस हैं जिन का इलाज चल रहा है।
वही जिले में टीकाकरण अभियान भी बहुत ज्यादा तेजी से नहीं चल रहा है, रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 9 सेंटरों पर वैक्सीनेशन सेशन आयोजित किए, इन सेंटरों पर जिले के कुल 575 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया।