asd
Friday, November 22, 2024
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution
HomeCovidकोरोना की रफ्तार घटी, 3 लाख के नीचे आए मामले

कोरोना की रफ्तार घटी, 3 लाख के नीचे आए मामले

मरीजों के लगातार स्वस्थ होने का सिलसिला जारी

कोरोना की रफ्तार घटी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए मामलों में बीत कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रोजाना सामने आने वाले मामले 4 लाख की संख्या को पार कर गए थे। राहत की बात यह है कि अब यह संख्या तीन लाख के नीचे जाती हुई दिख रही है।

कोरोना के नए मामलों की संख्या में भले ही गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इस महामारी से मरने वालों की संख्या चार लाख के करीब आज भी बनी रही। बीते 24 घंटे में इस बीमारी से 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में 281683 नए मामले सामने आए और 4092 मरीजों की जान इस महामारी के कारण चली गई। राहत की बात यह है कि मरीजों के लगातार स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है।

आंकड़ों पर गौर करें तो कल 378388 मरीज या तो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है।


बिहार में कोविड-19 से 89 और मरीजों की मौत, 6,894 नए मामले

बिहार में रविवार को कोविड-19 से 89 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,832 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6,894 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही बिहार में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6.51 लाख हो गई।

विभाग ने बताया कि इस महीने की शुरूआत से अभी तक राज्य में एक हजार से अधिक मरीजों की संक्रमण से जान गई है, जब कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था। कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3832 हो गई है।

वहीं कई हफ्ते के बाद पहली बार राज्य में नए मामलों की संख्या सात हजार से कम रही। विभाग ने बताया कि अबतक 5.72 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 75,089 हो गई है।


कर्नाटक में 31,531 नए मामले आए, 403 मौतें हुईं


कर्नाटक में कोविड??-19 के 31,531 नए मामले सामने आए और 403 लोगों की मौत हुई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की कुल संख्या 22,03,462 हो गई और अब तक 21,837 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।

दिन में 36,475 मरीजों को छुट्टी भी मिली। 31,531 नए मामलों में से 8,344 अकेले बेंगलुरु शहर के हैं। विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 16 मई की शाम तक, राज्य में कुल मिलाकर 22,03,462 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 21,837 मौतें हुई हैं और 15,81,457 लोग ठीक हो चुके हैं।


गुजरात में कोरोना वायरस के 8210 नए मामले, 82 लोगों की मौत

गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8210 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 7,52,619 हो गई है, जबकि संक्रमण से 82 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 9121 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। इसने बताया कि आज 14,483 मरीजों को छुट्टी मिली जिससे गुजरात में अभी तक 6,38,590 व्यक्ति इस संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 84.85 फीसदी है।

गुजरात में फिलहाल 1,04,908 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक 2278 नए मामले अहमदाबाद जिले में आए। इसके बाद वडोदरा में 882 मामले, सूरत में 705, राजकोट में 535, जूनागढ़ में 411, जामनगर में 319 और भावनगर में 269 नए मामले सामने आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Dg Rocket- A Complete Digital Marketing Solution

Most Popular

Recent Comments