दूसरी लहर हो रही है कमजोर, संक्रमण में गिरावट
नई दिल्ली। कोविड टीकाकरण और लोगों की जागरूकता के चलते कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर होती लग रही है। हालांकि संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है मगर मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा। कोरोना के 2 लाख 59 हजार 551 नए केस आए हैं वहीं 4209 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के कम होने के साथ ही मौतों का बढ़ता आंकड़ा भयावह है। अब तक देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 60 लाख 31 हजार 991 तक पहुंच चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 59 हजार 551 नए मरीज मिले हैं। इनमें वीरवार को काफी गिरावट दर्ज की गई। अब तक देश में कोरोना संक्रमण के 30 लाख 27 हजार 925 केस एक्टिव हैं जबकि 2 करोड़ 27 लाख 12 हजार 735 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना से देश में अब तक 2 लाख 91 हजार 331 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं।
दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 हजार 911 नए मरीजों की जानकारी सामने आई वहीं 738 लोगों की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 162 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई।