
फतेहाबाद। वीरवार को जिले मेंं 245 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तथा ठीक होने पर 237 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसी के साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढक़र 15 हजार 474 हो गई है। इनमें से 12 हजार 481 लोग ठीक हो चुके हैं तथा अब तक जिले में 359 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब कोरोना के 2633 एक्टिव केस हैं।