24 घंटे में 3 हजार से कम हुई मौतें, 1.27 लाख नए पॉजिटिव केस मिले
दिल्ली, 1 जून। कोरोना संक्रमण का दूसरा पीक जाने के बाद से देश में कोरोना के नए केस लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के जहां 1.27 लाख नए पॉजिटिव केस मिलले हैं वहीं 24 घंटे में 3 हजार से कम 2795 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होेेने पर देश में 2.55 लाख लोगों को डिस्चार्ज किया गया।
जानिए.. ये रही संक्रमण की स्थिति
आईसीएमआर के मुताबिक देश में सोमवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 34,67,92,257 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 19,25,374 सैंपल की टेस्टिंग केवल कल की गई। देश में कुल संक्रमण का आंकड़ा 2,81,75,044 हो गया और अब तक मरने वालों की संख्या 3,31,895 है। वहीं महामारी कोविड-19 से जंग में अब तक कुल 2,59,47,629 लोग जीत हासिल कर चुके हैं। हालांकि देश में अभी 18,95,520 सक्रिय मामले हैं। देश में अब तक कुल 21,60,46,638 वैक्सीन लगाई जा चुकी है