फतेहाबाद। कोरोना काल में लोग अत्याधिक मानसिक तनाव में आ गए है। इससे राहत को लेकर आरएसएस द्वारा काऊंसलिंग आयाम शुरु किया गया है। यह जानकारी प्रांत सह संयोजक जगबीर सिंह ने दी। वह काऊंसलिंग और टेलीमेडिसिन आयाम को लेकर प्रांत कार्यवाह सुभाष आहूजा प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में आयोजित ऑनलाइन बैठक में जानकारी दे रहे थे। बैठक में डॉ. जगबीर सिंह ने उपस्थित प्रान्त के सदस्यों का परिचय करवाया और काऊंसलिंग व टेलीमेडिसन के बारे में बताया कि वर्तमान में कोरोना काल में लोग मानसिक तनाव और भय के माहौल से गुजर रहे है। समय की ज़रूरत को देखते हुए काउंसलिंग आयाम शुरू किया गया जिसके तहत काउंसलर के द्वारा लोगों में इस महामारी से लडऩे के लिए सहायता की जा रही है। प्रांत संयोजक बजरंग लाल ने काउंसलिंग आयाम के बारे में बताया कि इस आयाम के अन्तर्गत हर जिले में एलोपेथिक चिकित्सक, आयुर्वेदिक चिकित्सक, मनोचिकित्सक, बाल रोग चिकित्सक, मनोवैज्ञानिक , योगाचार्य मोटिवेशन स्पीकर का एक पैनल बनाया हुआ है। वो लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा संबंधी परामर्श देते है। हर खण्ड तक ऐसी टोली बनाने की योजना है। उन्होंने बताया कि काउंसलर्स से हर 15 दिन में एक वेबीनार करवाया जायेगा जो बच्चों के लिए, अभिभावकों के लिए, स्ट्रेस मैनेजमेंट जैसे विषयों पर होंगे। काउंसलिंग आयाम के अंतर्गत टेलीमेडिसिन, व्हाट्सएप क्लीनिक द्ग ओपीडी के माध्यम से लोगो की सहायता करने का काम चल रहा है। प्रांत कार्यवाह सुभाष आहुजा, ने बताया की यह सेवा का कार्य है। इस महामारी के समय हम लोगों की काउंसलिंग करके उनको डर, भय और मानसिक तनाव से बाहर निकलने में सहायता कर रहे है। अब तक इस आयाम के अन्तर्गत लगभग 12000 लोग इससे लाभान्वित हुए है और 225 डॉक्टर की टीम इस काम में लगी हुई है। हरियाणा प्रान्त के सभी जिलों के जिला/सह जिला प्रमुख व पालक कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित थे और उन्होंने अपने अनुभव भी सांझा किए। डॉ राहुल जिंदल आरोग्य भारती के प्रांत संगठन सचिव ने बताया कि हम नेचुरथेरेपी से भी लोगों को इस महामारी से लडऩे में मदद कर सकते हैं। प्रांत टोली सदस्य डॉ. अमनजीत ने बताया कि काऊंसलिंग आयाम के नाम से यूट्यूब चैनल भी है जिस पर इस आयाम के अन्तर्गत जो वेबिनार हुए हैं, वो उपलब्ध हंै और लोग उनको देखकर लाभान्वित हो सकते हंै। इस बैठक में भविष्य की योजना भी बनाई गई कि कैसे अधिक से अधिक लोगों को फायदा हो सके।
कोरोना स्ट्रेस : राहत को लेकर आरएसएस ने चलाया काऊंसलिंग आयाम
By Jan Sarokar
| Last Update :
0
93
RELATED ARTICLES