भाजपा-जजपा सरकार रोजगार, दलित, महिला, अल्पसंख्यक, किसान व मजदूर विरोधी सरकार साबित हुई
फतेहाबाद। नगर परिषद चेयरमैन पद के पंचायती उम्मीदवार एडवोकेट विरेन्द्र कुमार को उस समय भारी सफलता मिली जब फतेहाबाद सीपीआईएम लोकल कमेटी फतेहाबाद ने उन्हें अपना समर्थन दिया। समर्थन में लोकल कमेटी सचिव शाहनवाज, जोगिंदर सिंह भयाना, योगेंद्र भूथन, बेगराज, डॉ. यादव, मदन सिंह जापतावाला, संदीप महिया, प्यारा राम म्योंद, मनफूल ढाका, सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर एडवोकेट विरेन्द्र के साथ प्रमुख समाजसेवी काका चौधरी व ओपी चौपड़ा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। जिला सचिव जगतार रामकुमार बहबलपुरिया ने कहा कि प्रदेश भाजपा जजपा गठबंधन की सरकार ने व्याप्त भ्रष्टाचार है। भाजपा जजपा सरकार रोजगार, दलित, महिला, अल्पसंख्यक, किसान व मजदूर विरोधी सरकार साबित हुई है। देश में जन समस्याओं का समाधान ना करके लोगों में सीधे तौर पर धर्म जाति इलाका भाषा के आधार पर नफरत पैदा करके हमारी आजादी की विरासत को व देश की संप्रभुता को खतरे में डाल रही है। सरकारी विभाग कॉरपोरेट्स को सौंप कर जनता को उन्हीं के रहमों करमो पर छोड़ा जा रहा है। नगर पालिका और नगर निगमों को भ्रष्टाचार के अड्डे बना दिया है। नागरिकों को नागरिक सुविधाएं देने की बजाय तरह तरह से टैक्स लगाकर कमर तोड़ी जा रही है। नशाखोरी लूट डकैती चैन स्नैचिंग अपहरण फिरौती हत्या बलात्कार तमाम तरह के अपराधियों पर अंकुश लगाने में सरकार विफल रही है। एडवोकेट विरेन्द्र ने उन्हें दिए गए समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और शहर के विकास को गति देने के लिए आपके विचारों को ध्यान में रखकर शहर का विकास किया जाएगा।