हुड्डा ने चंडीगढ़ में गीता भूक्कल से बंधवाई राखी
रक्षाबंधन पर मुहूर्त रात 8.25 से 9.45 तक ही:भद्रा का असर; कल पूर्णिमा सुबह सिर्फ 2 घंटे के लिए
चंडीगढ़, 11 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): रक्षाबंधन पर्व को लेकर हरियाणा रोडवेज की बसों में भारी भीड़ देखने को मिली। हरियाणा सरकार की ओर से रक्षाबंधन पर्व को लेकर 10 अगस्त से गुरुवार रात 12 बजे महिलाओं और 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यात्रा फ्री की गई है। भीड़ अधिक होने के कारण जेबतराशी और छीनाझपटी की घटनाओं को रोकने के मकसद से हरियाणा पुलिस की ओर से प्रदेशभर के रोडवेज बस अड्डों में पुलिस जवानों की नियुक्ति की गई है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ में झज्जर की विधायक गीता भूक्कल से राखी बंधवाई। हुड्डा ने सभी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी। उधर, सिरसा में डा. अजय सिंह चौटाला को उनके बरनाला रोड स्थित निवास स्थान पर ब्रह्मकुमारी बहन ने राखी बांधी।
पुलिस ने बढ़ाई गश्त
चोरी व स्नैचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। बस स्टैंड पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। सामान्य दिनों के मुकाबले आज 50 फीसदी यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। यात्रियों को परेशानी न झेलनी पड़े और व्यवस्था बनाने के लिए चेकिंग स्टाफ की ड्यूटी भी बस स्टैंड पर लगाई गई है। जिस रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, उसी वक्त वहां बस चलाई जा रही है।
ये है शुभ मुहूर्त
वहीँ, भद्रा नक्षत्र की वजह से राखी बांधने का मुहूर्त सिर्फ रात में 8.25 से 9.45 तक रहेगा। काशी विद्वत परिषद, बनारस, उज्जैन, हरिद्वार, पुरी और तिरुपति के विद्वानों का कहना है कि जब तक भद्रा काल पूरी तरह खत्म न हो जाए तब तक रक्षाबंधन न करें। इसलिए रात 8.25 पर भद्रा के खत्म होने के बाद राखी बांधनी चाहिए। अगले दिन पूर्णिमा सुबह सिर्फ 2 घंटे तक ही रहेगी। इसलिए आज ही रक्षाबंधन मनाना चाहिए।विद्वानों का कहना है आज आयुष्मान, सौभाग्य और ध्वज योग रहेगा। साथ ही शंख, हंस और सत्कीर्ति नाम के राजयोग भी बन रहे हैं। गुरु-शनि वक्री होकर अपनी राशियों में रहेंगे। सितारों की ऐसी दुर्लभ स्थिति पिछले 200 सालों में नहीं बनी। इस महासंयोग में किया गए रक्षाबंधन सुख-समृद्धि और आरोग्य देने वाला रहेगा। इन ग्रह योगों के कारण पूरे दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त भी रहेगा।
कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, बसों के चक्कर बढ़ाए
रोडवेज विभाग द्वारा कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं। फ्लाइंग की टीमों को बस स्टैंड पर तैनात किया गया है। इतना ही नहीं, यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लंबे रूट पर बसों के चक्कर बढ़ा गए हैं। बता दें कि फ्री यात्रा की सुविधा आज दोपहर 12 बजे से 11 अगस्त रात 12 बजे तक रहेगी।
अंबाला में 174 बसें संचालित
राखी के पर्व पर बुधवार के मुकाबले आज बस स्टैंड पर यात्रियों की ज्यादा भीड़ उमड़ी। बस स्टैंड अंबाला कैंट और सिटी से हर 10 मिनट बाद रोडवेज की बसें भरकर अलग-अलग रूटों पर चल रही हैं। हरियाणा परिवहन ने 174 बसें दिल्ली-चंडीगढ़ समेत अन्य तमाम रूटों पर लगाई हैं। इतना ही नहीं, बस स्टैंड पर व्यवस्था बनाने के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है। बता दें कि आज रात 12 बजे तक महिलाओं और 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यात्रा फ्री की गई है।