फतेहाबाद, 26 जून। जिला बाल कल्याण परिषद् के अध्यक्ष एवं डीसी महावीर कौशिक के निर्देशानुसार शनिवार को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव व अवैध तस्करी के उन्मूलन हेतू जागरूकता दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गा। जागरूकता कार्यक्रम के तहत बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों की ‘दूध दही का खाणा-नशा मुक्त हरियाणा’ के सुंदर संदेश के साथ साइकिल यात्रा निकाली गई। इस मौके पर सभी उपस्थित बच्चों, अभिभावकों व कर्मचारियों द्वारा नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में शपथ भी ली गई।
यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् के अध्यक्ष एवं उपायुक्त महावीर कौशिक के दिशा निर्देशानुसार बाल कल्याण परिषद द्वारा शनिवार को सुबह साढ़े 6 बजे ‘दूध दही का खाणा-नशा मुक्त हरियाणा’ साइकिल यात्रा निकाली गई। इस साइकिल यात्रा में 70 बच्चों ने भाग लिया। यह यात्रा स्थानीय बाल भवन से प्रारंभ होकर स्थानीय नागरिक अस्पताल, पपीहा पार्क, लाल बत्ती चौक, पुराना बस अड्डा व जगजीवनपुरा पार्क तक निकाली गई। इस यात्रा के दौरान सभी बच्चों को पार्क में रिफरेशमेंट दी गई।
नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव व अवैध तस्करी के उन्मूलन हेतू जागरूकता दिवस के तहत साइकिल यात्रा निकालते बच्चे।
‘दूध दही का खाणा – नशा मुक्त हरियाणा’ के संदेश के साथ निकाली गई साइकिल यात्रा
RELATED ARTICLES