डीसी अनीश यादव ने क्रिड पोर्टल पर दर्ज डाटा के वैरीफिकेशन कार्य की समीक्षा की, कहा – पोर्टल पर दर्ज बच्चों के डाटा के वेरिफिकेशन कार्य को जल्द करें पूरा
सिरसा, 12 जुलाई। डीसी अनीश यादव ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के जीरो से छह वर्ष तक के आंगनवाड़ी के लाभार्थी बच्चों के पोर्टल पर दर्ज डाटा के वेरिफिकेशन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अगर पोर्टल पर किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है तो डीआईओ एनआईसी से तालमेल स्थापित कर उसे दूर किया जाए।
डीसी सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थिति कार्यालय कक्ष में क्रिड पोर्टल पर जिला के जीरो से छह वर्ष तक के बच्चों के दर्ज डाटा की वेरिफिकेशन कार्य समीक्षा कर रहे थे। इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डा. दर्शना सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश शर्मा, सीडीपीओ सरोज कंबोज, कविता, वीरपाल, प्रवीण भाटिया, निर्मल, चरणजीत कौर मौजूद थी।
डीसी ने कहा कि इस कार्य को आंगनवाड़ी वर्कर गंभीरता से करें और संबंधित अधिकारी भी समय-समय पर इस कार्य की मॉनिटरिंग करते रहें। बच्चों का डाटा वैरीफिकेशन करने के कार्य के लिए सीडीपीओ, सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी वर्करों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। जिला के पांच खंडों में यह कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने पीओ आईसीडीएस को निर्देश दिए कि शेष दो खंडों माधोसिंघाना व रानियां में भी बच्चों के क्रिड पोर्टल पर अपलोड डाटा की मैपिंग का कार्य शुरु किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी पोर्टल पर डाटा वेरिफिकेशन कार्य में कोई समस्या आती है तो उसका तुरंत समाधान करवाए ताकि कार्य रुके नहीं और बच्चों का डाटा अपलोड किया जा सके।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डा. दर्शना सिंह ने बताया कि क्रिड पोर्टल पर जिला के 87 हजार बच्चों का डाटा अपलोड किया गया है जिसमें से अबतक 12 हजार 177 बच्चों का डाटा वैरीफाई किया जा चुका है। जिला में 1063 आंगनवाड़ी सेंटरों का डाटा वैरीफाई किया जा चुका है।