गांवों में स्थापित आइसोलेशन सेंटर्स में लिया सुविधाओं का जायजा
फतेहाबाद। डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ व पुलिस कप्तान राजेश कुमार ने जिले के हॉट स्पॉट गांवों का दौरा करके गांवों में स्थापित किए आइसोलेशन सेंटरों में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। डीसी डॉ. बांगड़ ने बताया कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए घर-घर सर्वे के कार्य में तेजी लाई गई है। लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण करके हलके लक्षणों वाले मरीजों की भी जांच कर उन्हें आइसोलेट करने का कार्य किया जा रहा है। जिन घरों में आइसोलेशन की सभी सुविधाएं नहीं है, उनके लिए गांवों में आइसोलेशन सेंटर बनाए गए है। डीसी व पुलिस कप्तान ने बुधवार को हॉट स्पॉट के गांव भड़ोलावाली, बीघड़, हिजरावां खुर्द, शेखुपुर दड़ौली, किरढ़ान व भोडिया खेड़ा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोविड-19 स्थिति को नियंत्रण करने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीसी डॉ. बांगड़ ने ग्रामीणों से कहा कि वे कोरोना-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जारी की गई नियमावली का पालन करें। कोविड संक्रमण को रोकने के लिए जारी की गाइडलाइन की अवमानना करने पर प्रशासन संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 92 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां पर कोरोना संक्रमण की दर ज्यादा है।
इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम कुलभूषण बंसल, डीएसपी दलजीत बेनीवाल, सतेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, एसएमओ डॉ. सुजाता बंसल, कार्यकारी अभियंता कुलबीर सिंह वर्मा, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र लेगा सहित गांव के पूर्व सरपंच, मौजिज लोग तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।