फतेहाबाद, 2 जुलाई। डीसी महावीर कौशिक ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उपायुक्त ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सूचना केंद्र व तकनीकी कक्ष, एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, रिकॉर्ड रूम आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम कुलभूषण बंसल भी मौजूद रहे।
डीसी ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्य क्षेत्र को भी साफ सुथरा रखें। कार्यालय साफ सुथरें होने से कर्मचारियों की कार्य क्षमता व दक्षता बढ़ती है। बाहर से आने वाले आगुन्तकों को भी अच्छा अनुभव होता है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वे अपने-अपने कार्यालय को साफ व सुंदर बनाए रखें। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय स्थित कार्यालयों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर स्थित सरकारी कार्यालयों को साफ सुथरा रखने के भी निर्देश दिए गए हैं, और उनका भी औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कार्यालयों में रखे पुराने रिकार्ड को भी सही ढ़ंग से रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सफाई नियमित प्रक्रिया है और विभागाध्यक्ष सफाई कार्य पर निररंतर ध्यान रखें। डीसी ने सूचना केंद्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी 2021 को विधायक दुड़ाराम व तत्कालीन डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा जिला सूचना केंद्र के नवीनीकरण का उद्घाटन किया गया था, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इस केंद्र से लोगों के समय व धन की बचत होती है। उन्होंने कहा कि अब तक जिला सूचना केंद्र से 1800 से भी अधिक जिला तथा अन्य प्रदेश के नागरिकों ने लाभ उठाया है। सूचना केंद्र में पहुंचने पर नागरिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त होती है, वहीं किसी भी कार्यालय में जाने के लिए उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों द्वारा सूचना केंद्र में आने वाले नागरिकों को जहां अखबार व पुस्तकें पढऩे के लिए देते हैं वहीं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ नागरिकों को जिस कार्यालय से संबंधित कार्य होता है वहां के लिए मार्गदर्शन करते हैं। कोरोना काल में नागरिकों को समय-समय पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करने के लिए जागरूक करते हैं।
डीसी ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
RELATED ARTICLES