फतेहाबाद जिले के गांव खैरातीखेड़ा में व्यक्ति ने किया सुसाइड

जन सरोकार ब्यूरो | फतेहाबाद
जिले के गांव खैरातीखेड़ा में एक व्यक्ति ने अपने घर में ही फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक पर अपने दो बेटों की हत्या के आरोप थे। बता दें कि मृतक कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से बाहर आया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 50 वर्षीरू शीशपाल के रूप में हुई है।
2014 में लगे थे डबल मर्डर के आरोप
जानकारी अनुसार मृतक पर साल 2014 में अपने दो बेटों की हत्या करने के आरोप लगे थे। उस समय पुलिस ने दोहरे मर्डर का केस दर्ज का आरोपी को काबू किया था जिसके बाद अब कुछ दिन पहली ही उसे जमानत मिली थी तथा घर में अकेला ही रह रहा था।
जांच कर रहे हैं: एसएचओ
“गांव खैरातीखेड़ा में एक व्यक्ति फंदे से लटका मिला है, मृतक पर मर्डर के आरोप थे तथा जमानत पर बाहर आया हुआ था, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करेंगे”
रूपेश चौधरी, सदर थाना प्रभारी।