गुरुगाम के सेक्टर 111 में हुई घटना, कंपनी की लापरवाही मानी जा रही
जन सरोकार ब्यूरो। गुरुग्राम
गुरुग्राम के सेक्टर 111 में रविवार को दर्दनाक हादसे में 6 मासूम बच्चों की मौत हो गई। दरअसल, यह सभी बच्चे खाली जगह में बरसाती पानी जमा होने से बने तालाब में नहाने उतरे थे और गहराई का अंदाजा न होने के कारण सभी बच्चे तालाब में डूब गये, जिस कारण उनकी मौत हो गई। डीसी निशांत यादव ने कहा कि सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही हादसे के पीछे किसकी लापरवाही है, इसके लिए जांच की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी बच्चे सेक्टर-111 में बरसाती पानी से बने तालाब में नहाने उतरे थे। यहां पानी गहरा होने के कारण सभी डूब गए। देर शाम सभी बच्चों के शव 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिए गए। बताया गया है कि मरने वालों बच्चों की उम्र 8 से 13 साल थी। गुरुग्राम में दो दिन हुई बारिश के बाद सेक्टर-111 के पास के तालाब में ज्यादा पानी भरा हुआ है। रविवार दोपहर बाद करीब 3 बजे 6 बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतर गए। बच्चों को तालाब में पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था और नहाते हुए डूब गए। एक बच्चे को डूबते हुए लोगों ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। हादसा शंकर विहार के पास हुआ है और जहां तालाब है वो क्षेत्र एमपीएम का है। कंपनी की लापरवाही हादसे के लिए जिम्मेदार बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया। सभी टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन के दौरान सभी के शव मिल गए।
मौके पर पहुंचे गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही आस-पास के इलाके में भी पूछताछ की जा रही है कि कहीं और कोई बच्चे तो इस तालाब में नहाने नहीं गए थे।