दिल्ली, 1 अगस्त: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा छोटी टोली की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावडे के अलावा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ की बैठक में मौजूद थे। करीब दो घंटे चले इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के ओपी धनखड़ ने कहा कि तीन मुद्दों पर प्रमुखता से बात हुई। धनखड़ के अनुसार सभी जिलों में शक्ति केंद्रों की कार्यशाला होगी। कार्यशाला में 4000 शक्ति केंद्र प्रमुख हिस्सा लेंगे। पंचायत चुनावों के बारे में बयान देते हुए धनखड़ ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि सितंबर महीने में चुनाव अपेक्षित है। धनखड़ ने कहा कि
सिंबल पर चुनाव लडऩे या न लडऩे का निर्णय भविष्य में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर एक कमेटी का गठन किया हुआ है। कमेटी की बैठक में ही चुनावों बाबत फैसला किया जाएगा। कांग्रेस के चिंतन शिविर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस जनता नहीं चिंता कर रही है।
पंचायत चुनाव पर जल्द लिया जाएगा फैसला: धनखड़
RELATED ARTICLES