-परिवार के सदस्यों ने थिएटर में फोन में चेक किये सीसीटीवी कैमरे तो लगा चोरी का पता, मामले की जांच में जुटी पुलिस
जन सरोकार ब्यूरो
फतेहाबाद। शहर की सूर्या इन्क्लेव कॉलोनी के एक घर में रहने वाले नेपाली नौकर ने परिवार के घर में नहीं होने पर फायदा उठाकर घर में रखी 17 लाख नकदी और लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी अनुसार परिवार त्यौहार के दिन फिल्म देखने के लिए थिएटर में गया हुआ था तथा नौकर घर में अकेला था। इसी का फायदा उठाते हुए नाैकर ने लाखों की नकदी और गहनों पर हाथ कर दिया और 2 अन्य लोगों के साथ मिलकर फरार हो गया। पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल में सीसीटीवी चेक किए उड़े होश
मकान मालिक नरेश नागपाल ने बताया कि उनका पूरा परिवार फिल्म देखने के लिए गया हुआ था, इसी दौरान फिल्म देखते हुए परिवार के एक सदस्य ने अपने मोबाइल फोन में सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला की घर की सभी लाइटें बंद थी और मुख्य द्वार भी खुला पड़ा था। इसके बाद पूरा परिवार घर पहुंचा तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और घर में रखी नकदी और सोनी-चांदी के जैवर गायब थे। इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
2 लोगों को बैग पड़ाता दिख रहा तेजेंद्र
जो नेपाली नौकर घर पर था उसका नाम तेजेंद्र है। सीसीटीवी कैमरे की फूटेज में 7 बजे के करीब तेजेंद्र मुख्य गेट से दो अन्य लोगों को बैग पकड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है तथा कुछ ही देर बाद वह खुद भी घर से फरार हो जाता है। घर की सभी लाइटें बंद करके आरोपी घर से बाहर निकला तथा घर का मेन गेट भी खुला ही छोड़ गया।
पुलिस कर ही मामले की जांच
परिवार से सूचना मिलने के बाद फोरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंची तथा शहर थाना पुलिस ने भी मौके से सबूत जुटाए। पुलिस सीसीटीवी में दो अन्य लोगों की पहचान करने में भी लगी हुई है तथा जिस व्यक्ति ने तेजेंद्र को नरेश नागपाल के घर पर नौकरी पर रखवाया था उससे भी मामले बारे पूछताछ की जा रही है।