
आदमपुर, 21 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): राज्यसभा के सदस्य दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि कुलदीप बिश्रोई ने आदमपुर में काम नहीं कारनामे किए हैं। दीपेंद्र ने यह भी स्पष्ट किया कि वे आदमपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन कांंग्रेस का उम्मीदवार दमदार होगा और वो बहुत से जीत करेगा। दीपेंद्र ने कहा कि आदमपुर में पार्टी का जो भी उम्मीदवार होगा, वह जिताऊ होगा। दीपेंद्र ने खुद के चुनाव में उतरने की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि मैं राज्यसभा सांसद हूं। यदि मेरी सीट खाली होती है तो इसका फायदा भाजपा होगा। दीपेंद्र हुड्डा पिछले एक पखवाड़े में दूसरी बार आदमपुर में पहुंचे। इस दौरान दीपेंद्र ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीर है। ऐसे में हम ऐसा कदम कोई नहीं उठाएंगे, जिससे भाजपा को फायदा हो। शीर्ष नेतृत्व जो भी उम्मीदवार देगा, मैं उसके साथ ही खुद को उम्मीदवार मानूंगा। दीपेंद्र ने कहा कि आदमपुर में बहुत-सी बेइमान ताकतें एक हो गई हैं। ईमानदारों को भी एक होना पड़ेगा। दीपेंद्र ने भाजपा-जजपा सरकार पर भी सीधा हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा में महकमों को बांट कर लूट रहा है। यह दादा गौतम, सांसद अरविंद शर्मा, देवेंद्र बबली से पूछ लेना, इन्हीं के सांसद और विधायक बता रहे हैं कि कौन लूटने में लगा हुआ है।