
फतेहाबाद, 23 अगस्त (जन सरोकार ब्यूरो): भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट के निधन के गांव फतेहाबाद के गांव भूथनकलां के ग्रामीण हतप्रभ हैं और सदमें में भी। भूथनकलां सोनाली का पैतृक गांव हैं। इस गांव के लोग सोनाली की मौत के हार्ट अटैक के कारणों पर सवाल उठा रहे हैं। गांव भूथनकलां के निवासी और सोनाली के क्लासमेट रहे भूप सिंह का कहना है कि सोनाली फौगाट की मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए। भूप सिंह ने कहा कि हार्ट अटैक की बात उन्हें पच नहीं रही है। इसी तरह से सोनाली के गांव के अन्य लोगों ने मौत पर संदेह प्रकट करते हुए कारणों की जांच की मांग की है। सोनाली फौगाट जब भी अपने पैतृतक गांव भूथनकलां में आती थी तो वह ग्रामीणों से उनका हाल-चाल जानती थी। उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती थी। भूथनकलां के ग्रामीणों के अनुसार सोनाली फौगाट गांव की बेटी थी। उनके निधन से पूरा गांव दुखी है। गांव के लोगों की मानें तो सोनाली ने जब 2019 में आदमपुर से चुनाव लड़ा था तो उनके गांवों के लोगों ने भी उनके लिए वहां जाकर प्रचार किया था। गौरतलब है कि सोनाली का जन्म गांव भूथनकलां में हुआ। इसी गांव के सरकारी स्कूल में उन्होंने पांचवीं तक पढ़ाई की थी। सोनाली फौगाट की 2 बहनें और 2 भाई हैं। सोनाली का भाई रिंकू गोवा के लिए रवाना हो चुका है। सोनाली फौगाट के दूसरे भाई वतन ढाका ने बताया कि रात को लगातार उनकी बात होती रही है। गांव के लोग अब शोक जताने उनके निवास पर आ रहे हैं।