फतेहाबाद, 7 जुलाई। जिला में अवैध रूप से विकसित कॉलोनियों एवं निर्माण के विरूद्ध संबंधित विभाग के अधिकारी तत्परता से नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिला में कहीं पर भी अवैध रूप से निर्माण कार्य न होने दिया जाए। ये निर्देश डीसी महावीर कौशिक ने जिला टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।
डीसी महावीर कौशिक ने बैठक में संबंधित विभाग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। मौके पर ही डीसी ने अधिकारियों को जिले में अवैध रूप से विकसित कॉलोनियों एवं निर्माणों के विरूद्ध शीघ्रता से नियमानुसार कार्यवाही करने बारे आदेश दिए। इसके अतिरिक्त जिले में अवैध कॉलोनाइजेशन पर अंकुश लगाने के लिए जिले में बने अवैध निर्माणों के तुरंत हटाने के आदेश दिए। उपायुक्त ने जिला नगर योजनाकार द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध पुलिस विभाग में भेजी गई सभी एफआईआर को शीघ्र दर्ज करने बारे आदेश दिए गए तथा पूर्व में दर्ज की गई एफआईआर केसों के चालान शीघ्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि इसकी एक प्रति जिला नगर योजनाकार कार्यालय को प्रेषित किए जाने बारे एनआईसी व संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
डीसी कौशिक ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि वे जिला में अवैध निर्माणों/अवैध कॉलोनाईजेशन के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माणों को हटाना सुनिश्चित करें, ताकि जिले में अवैध कॉलोनाइजेशन पर अंकुश लग सके। बैठक में एसडीएम कुलभूषण बंसल, गौरव अंतिल, भारत भूषण कौशिक, डीएसपी दलजीत बेनीवाल, जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारी सहित कर्मचारियों सहित टास्क फोर्स कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
‘अवैध रूप से विकसित कॉलोनियों व निर्माण के विरूद्ध तत्परता से कार्यवाही करें विभाग’
RELATED ARTICLES