10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव और गठबंधन को लेकर अहम मानी जा रही मुलाकात
फतेहाबाद। प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। माना जा रहा है कि प्रदेश में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव और प्रदेश में जजपा के भाजपा के साथ चल रहे गठबंधन को लेकर यह मुलाकात हुई है। डिप्टी सीएम दुष्यत चौटाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर सांझा की है। गौरतल है कि 10 जून को होने वाले राज्य सभा चुनाव में भाजपा व जजपा दोनों पार्टिंयों ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को अपना समर्थन दिया है। वहीं डिप्टी सीएम की इस मुलाकात को मौजूद निकाय चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के बीच चल रही रार से जोड़कर भी देखा जा रहा है। विदित हो कि 19 जून को होने वाले 46 नगर परिषद व पालिका चुनाव को लेकर पहले भाजपा ने गठबंधन में चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, लेकिन इसके बाद यू-टर्न लेते हुए जजपा को 4 नगर परिषद देते हुए गठबंधन में चुनाव लड़ने का निर्णय कर लिया। जिसके चलते दोनों पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच काफी अहसहजता बनी हुई है।