बीते दो महीने में पांचवीं बार जेल से बाहर आया गुरमीत राम रहीम, बार-बार बिगड़ रही तबीयत
रोहतक, 13 जुलाई। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा की साध्वियों से बलात्कार और पत्रकार की हत्या में रोहतक में सजा काट रहे डेरा चीफ गुरमीत सिंह की एक बार फिर से तबियत खराब हो गई है। गुरमीत सिंह को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है। बीते दो महीने में राम रहीम पांचवी बार जेल से बाहर आया है। इससे पहले छह जून को सुनारिया जेल से स्वास्थ्य जांच के लिए डेरा चीफ गुरमीत सिंह को गुरुग्राम के मेंदाता में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में राम रहीम का कोरोना सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव बताई गई तो इसके 24 घंटे बाद ही रिपोर्ट को नेगेटिव बताया गया। तबीयत बिगडऩे पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुनारिया जेल से आज फिर दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पेट में तकलीफ के चलते उनकी जांच करवाई जा रही है।
इससे पहले छह जून के पास मेदांता में उपचाराधीन गुरमीत सिंह से मिलने के लिए मुंह बोली बेटी हनीप्रीत व अन्य स्वजन भी पहुंचे थे। उनकी देखभाल के लिए चार लोगों को स्वीकृति भी मिली थी, जिसमें एक नाम हनीप्रीत का भी था मगर उनकी सेहत सुधरने पर जल्द ही उसे सुनारिया जेल में वापस भेज दिया गया था।
दो महीने में पांचवीं बार जेल से बाहर आया गुरमीत
गुरमीत बीते दो महीने में पांचवीं बार जेल से बाहर आ चुका। दो जून को पेट दर्द की शिकायत पर पीजीआइएमएस लाया गया। 12 मई को ब्लड प्रेशर असामान्य हो जाने व बैचेनी की शिकायत पर पर पीजीआइएमएस में लाया गया था। इसके कुछ दिन बाद ही गुरमीत को इमरजेंसी पैरोल पर गुरुग्राम जाने की इजाजत मिली थी। जहां पर वह अपनी मां से मिलने के बाद देर शाम को जेल वापस लौट आया था। तीन जून को अलसुबह पेट दर्द की शिकायत के चलते गुरमीत को पीजीआइएमएस लाया गया था। अब फिर से अस्पताल भेजा गया है।