पहले इस तरह की सूचनाएं आ रही थीं कि डेरा प्रमुख को 48 घंटे की पैरोल दी गई है लेकिन यह सूचना गलत निकली। जेल प्रशासन की ओर से उसे12 घंटे की पैरोल दी गई थी
रोहतक। साध्वी यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या के मामले में सुनारिया जेल में सजायाफ्ता डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को जेल प्रशासन ने 12 घंटे की कस्टोडियल पैरोल पर रिहा किया। बाद में शाम को डेरा प्रमुख वापस जेल पहुंच गया। डेरा प्रमुख ने अपील की थी कि उसकी माता बीमार है और उसे अपनी माता का हालचाल पता करने के लिए जाना है। इसी बिनाह पर डेरा प्रमुख को 12 घंटे की पेरोल दी गई। पेरोल मिलने के बाद डेरा प्रमुख गुरूग्राम में अपनी माता नसीब कौर से मिले। माता का हालचाल पूछने के बाद डेरा प्रमुख को वापस सुनारिया जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि पहले इस तरह की सूचनाएं आ रही थीं कि डेरा प्रमुख को 48 घंटे की पैरोल दी गई है लेकिन यह सूचना गलत निकली। जेल प्रशासन की ओर से उसे12 घंटे की पैरोल दी गई थी और सूर्यास्त से पहले ही वह वापस जेल पहुंच गया।