इस धड़े के लोगों ने जारी किये कागजात, डेरा प्रवक्ता बोले- इस बारे में नहीं है जानकारी
जन सरोकार ब्यूरो | सिरसा
डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख बलात्कारी गुरमीत की धर्मपुत्री हनीप्रीत को लेकर डेरे के ही एक ग्रुप फेथ वर्सेज वर्डिक्ट ने बड़ा दावा किया है। ग्रुप ने दावा किया है कि हनी प्रीत को गुपचुप तरीके से डेरे की चेयरपर्सन बना दिया गया है, ग्रुप ने इसको लेकर 13 लोगों की सूची भी जारी की है। ग्रुप का कहना है कि इसी प्रकार धीरे-धीरे हनी प्रीत को डेरा की उतराधिकारी बनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर डेरा के उक्त ग्रुप ने कुछ कागजात भी जारी किये हैं। हलांकि डेरा प्रवक्ता ने इस बारे जानकारी नहीं होने की बात कही है।
9वीं चिट्ठी में पीआर नैन को बनाया था चेयरमैन
डेरे के उक्त ग्रुप द्वारा जो कगजात जारी किये गए हैं उनमें 13 लोगों के नाम हैैं तथा हनी प्रीत को मैनेजमेंट की चेयरमैन बनाया गया है। यहां बता दें कि जेल में जाने के बाद डेरा प्रमुख ने अपनी नौंवी चिट्ठी में डॉ. पीआर नैन को चेयरमैन बनाया था, उस समय डेरा प्रमुख पेरोल पर बहार आया हुआ था। लेकिन अब जारी कागजात में नैन का नाम नहीं है।
इन आरोपों में जेल में बंद रहे बलात्कारी गुरमीत
यहां बता दें कि डेरा प्रमुख बलात्कारी गुरमीत साध्वी यौन शोषण, रणजीत हत्याकांड और पत्रकार छत्रपति की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है। इस समय वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है।
चुनाव में पैरोल दे सकती है सरकार
यहां बता दें कि हर बार चुनाव के दिनों मेें राम रहीम को पैरोल मिलती रही है। इस समय आदमपुर में उप चुनाव है तथा प्रदेश में पंचायत चुनाव होने हैं, ऐसे में गुरमीत के परिवार ने पैरोल के लिए आवेदन किया है जिस पर सरकार विचार कर रही है। माना जा रहा है कि सरकार दिवाली के आसपास गुरमीत को पैरोल दे सकती है।