हरियाणा में सावन माह के पहले सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में शिव भक्तों की कतार लग गई। श्रद्धालु मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। कोरोना के चलते दो साल तक सावन माह में पूजा अर्चना से वंचित रहे श्रद्धालु इस बार पूरे विधि विधान से पूजा कर रहे हैं। महादेव का सबसे प्रिय सावन के महीने का पहला सोमवार आज है। हरियाणा के शिवमंदिरों में शिवभक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकरे लग रहे हैं।यमुनानगर के आदिबद्री से लेकर कुरुक्षेत्र के स्थानेश्वर महादेव मंदिर सहित पूरे राज्य के शिवालयों में सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है। इस बार कोविड महामारी के बाद भारी संख्या में भक्त शिव मंदिर पहुंचे। भक्तों का उत्साह का अंदाजा शिवालयों में लगी लंबी लाइन से देखा जा सकता है। सोनीपत के शंभू दयाल मंदिर, मॉडल टाउन स्थित गीता भवन मंदिर, जटवाड़ा स्थित शिव मंदिर, मुरथल रोड स्थित शिव मंदिर, राई शिव मंदिर, सेवली स्थित शिव मंदिर आदि में श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है। कर्ण नगरी में सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं ने पूर्ण उत्साह के साथ जलाभिषेक किया। सेक्टर आठ स्थित श्रीराम मंदिर में सुबह से ही शिव भक्त पहुंच गए। पूर्ण विधिविधान के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया गया। इसी प्रकार, कुंजपुरा रोड स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर, सदर बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर, रघुनाथ मंदिर, कर्णेश्वर मंदिर, दुर्गा मंदिर में भी काफी शिवभक्त पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों में ओंगद, पूजम, बसतली, सीतामाई के प्राचीन मंदिरों सहित अन्य सभी प्रमुख शिवालयों में बोल बम के जयकारों के मध्य जलाभिषेक किया गया।
शिवालयों में भक्तों की भीड़, महादेव के जयकारों से गूंजे मंदिर
By jan sarokar
| Last Update :
0
26
Previous article
RELATED ARTICLES