-हरियाणा के तमाम वीर व जांबाज पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह सुविधा आॅनलाइन उपलब्ध होगी
चंडीगढ़, 17 जून- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने हरियाणा पुलिस वेब पोर्टल पर ई-श्रद्धांजलि प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। अब सभी अधिकारी व जवानों सहित अन्य नागरिकों को 1 नवंबर, 1966 से हरियाणा राज्य के अस्त्तिव में आने के बाद कर्तव्य परायणता के पथ पर आगे बढ़ते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हरियाणा के तमाम वीर व जांबाज पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह सुविधा आॅनलाइन उपलब्ध होगी। इस सुविधा का शुभारंभ करते हुए डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस के 81 अधिकारी व कर्मचारियों ने अब तक कर्तव्य की वेदी पर प्राण न्योछावर करते हुए शहादत प्राप्त की है। ‘ई-श्रद्धांजलि‘ सुविधा सभी को आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने में हमारे बहादुर व जाबांज शहीद पुलिस जवानों के योगदान को याद करने के लिए एक ऑनलाइन मंच प्रदान करेगी। हरियाणा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू की गई इस सुविधा में भारत के वीर (पुलिस शहीदों की सूची), यूज़रस मैसेज जो पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाना है, आदि जैसे विकल्प मौजूद हैं।