ट्रवीट कर कहा- बिना संघर्ष सीडब्ल्यूसी में जाने वाले बड़े नेताओं के बेटे करेंगे व्यक्तिगत स्वार्थ की राजनीति
चंडीगढ़। राज्यसभा चुनाव में आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई द्वारा क्रॉस वोटिंग करने से हुई अजय माकन की हार के बाद कांग्रेस पार्टी में कलह बढ़ गई है। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने ट्वीट कर पार्टी को नसीहत देते हुए लिखा है कि ‘जब पार्टी बड़े नेताओं के बेटों को बिना संघर्ष किए हुए कांग्रेस वर्किंग कमेटी का मैंबर बना देगी, उनका राज्यसभा में भेज देगी तो वह पार्टी की विचारधारा को भूल कर केवल अपनी व्यक्तिगत स्वार्थ की राजनीति करेंगे, यह बात पार्टी हाईकमान को समझनी होगी’। इतना ही नहीं अपने ट्वीट में पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी को भी टैग किया है।
कुलदीप बिश्नोई पर हो सकती है कार्रवाई
चुनाव मेंं क्रॉस वोटिंग करने वाले आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई से पार्टी हाईकमान नाराज है। माना जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई पर क्रॉस वोटिंग करने को लेकर कार्रवाई भी की जा सकती है। वहीं इस संबंध में आज पार्टी प्रभारी भी हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।